होम / Aseem Goyal’s Sarcasm On Jairam Ramesh : कांग्रेसी नेता जयराम रमेश के बयान ”अब नौकरशाह निक्कर में भी आ सकेंगे” पर असीम गोयल का पलटवार

Aseem Goyal’s Sarcasm On Jairam Ramesh : कांग्रेसी नेता जयराम रमेश के बयान ”अब नौकरशाह निक्कर में भी आ सकेंगे” पर असीम गोयल का पलटवार

• LAST UPDATED : July 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aseem Goyal’s Sarcasm On Jairam Ramesh : केंद्र सरकार द्वारा आरएसएस की गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों के शामिल होने पर लगे प्रतिबंध को हटाए जाने से कांग्रेस नाखुश है। इस फैसले को लेकर कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने यह तक कह डाला कि अब नौकरशाह निक्कर में भी आ सकेंगे। अपने इस बयान के बाद जयराम रमेश भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं।

Aseem Goyal’s Sarcasm On Jairam Ramesh : आरएसएस राष्ट्र को मजबूत करने वाली सामाजिक संस्था

हरियाणा के अंबाला में परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ने जयराम रमेश के बयान पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। असीम गोयल ने कहा कि चाटुकारिता के मामलों में हर कांग्रेसी ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। असीम गोयल ने कहा कि आरएसएस राष्ट्र को मजबूत करने वाली सामाजिक संस्था है। असीम गोयल ने कहा कि आज जयराम रमेश जैसे कांग्रेसी इमरजेंसी,1984 के कत्लेआम और एक ही परिवार के काले कारनामों पर कुछ नहीं बोलेंगे। असीम गोयल ने कहा कि कई कांग्रेसी तो ऐसे हैं जो कहते हैं कि संघ की शाखा से हमें सीखना चाहिए। असीम गोयल ने कहा कि ऐसे बयान देना जयराम रमेश की मजबूरी है।

ये लहरें एक दूसरे को डुबो डुबो कर मारेंगी

हाल ही में ईडी द्वारा सोनीपत के विधायक को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ने कहा कि ईडी अपना काम कर रही है। अगर आप ने कुछ गलत नहीं किया तो डर किस बात का। वहीं दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए असीम गोयल ने कहा कि कांग्रेस की लहर हर बार कांग्रेस को डुबो देती है। आज कांग्रेस में कितनी कांग्रेस हैं और कितनी लहर है और ये लहरें एक दूसरे को डुबो डुबो कर मारेंगी। असीम गोयल ने कहा कि वो दीपेंद्र हुड्डा को शुभकामनाएं देते हैं कि प्रदेश में तीसरी बार नायब सैनी के नेतृत्व में आमजन की सरकार बनने जा रही है।

यह भी पढ़ें : Union Budget 2024 : संसद में वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वे, GDP के 6.5-7 फीसदी, महंगाई दर 4.5% रहने का अनुमान

यह भी पढ़ें : Supreme Court On Yogi government : सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार के कांवड़ रूट पर पड़ने वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाने वाले फैसले पर लगाई रोक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox