होम / Asha Workers Strike : सरकार के साथ बैठक में नहीं बनी सहमति, जारी रहेगी हड़ताल

Asha Workers Strike : सरकार के साथ बैठक में नहीं बनी सहमति, जारी रहेगी हड़ताल

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 30, 2023

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Asha Workers Strike, चंडीगढ़ : पिछले 54 दिनों से आशा वर्कर्स अपनी मांगों 26 हजार रुपए न्यूनतम वेतन, ईपीएफ और ईएसआई की सुविधा, इंसेंटिव में 50% कटौती की बहाली, ग्रेच्युटी, रिटायरमेंट की आयु 65 साल करने और सम्मानजनक पेंशन को लेकर हड़ताल जारी है। गत दिवस हरियाणा सरकार के साथ उनकी कई घंटों तक मैराथन बैठक चली जिसमें सभी 10 मांगों पर मंथन किया गया लेकिन सरकार ने मात्र आश्वासन ही दिया। जिस कारण आशा वर्कर्स हड़ताल खत्म करने को तैयार नहीं है। यूनियन ने साफ ऐलान किया है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती, हड़ताल जारी रहेगी।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पंचकूला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सुबह 11 बजे से शुरू बैठक शाम 4 बजे तक चली। सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने बैठक की अध्यक्षता की जिसमें स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी. अनुपमा, एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) के निदेशक राज नारायण कौशिक, आशा कॉर्डिनेटर चांद सिंह मदान शामिल थे व वहीं यूनियन की तरफ से आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा की अध्यक्ष सुरेखा, सीटू महासचिव जय भगवान, महासचिव सुनीता, यूनियन उपाध्यक्ष प्रवेश, रानी, कोषाध्यक्ष अनीता एवं उपाध्यक्ष सुधा शामिल रहे। मुख्य प्रधान सचिव ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए अगले सप्ताह तक मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर मांगों का समाधान किया जाएगा।

8 को करनाल में ललकार रैली की घोषणा

वहीं यूनियन अध्यक्ष सुरेखा और महासचिव सुनीता ने बैठक के बाद बताया कि सरकार के साथ कई दौर की वार्ता हो चुकी है जोकि पूर्णत: विफल रही है। राज्य की 20 हजार से अधिक आशा वर्कर्स मजबूती के साथ हड़ताल पर डटी हुई हैं। फिलहाल हड़ताल 10 अक्तूबर तक जारी रहेगी वहीं 8 अक्तूबर को करनाल में ललकार रैली होगी जिसमें प्रदेशभर की आशा वर्कर्स बढ़चढ़कर भाग लेंगी।

यह भी पढ़ें : Panipat Rape Incident : प्रदेश के डेरों में बिजली और सीसीटीवी की व्यवस्था जरूरी

यह भी पढ़ें : Congress state president Karnal Visit : आने वाले 2 चुनाव में हरियाणा से भाजपा का खात्मा होगा : उदयभान

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT