India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ashok Gehlot : हरियाणा में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हसील करशपथ भी ले ली लेकिन कांग्रेस नेताओं का गुस्सा और बौखलाहट अभी भी शांत नहीं हो रही हैं। लगातार चुनाव को लेकर कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर है। ऐसे में कांग्रेस के कई आलाकमान नेता नई नई टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। अब विपक्ष के नेताचुनाव आयोग को ही सुझाव देते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, हाल ही में शपथ समारोह के बाद राजस्थान के पूर्व CM अशोक गेहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। आइए जान लेते हैं कि उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कहा?
Supreme Court: चुनाव के बाद सुप्रीम कोर्ट से राम रहीम को बड़ा झटका, इन मामलों में चलेगा केस
दरअसल, राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “महाराष्ट्र में चुनाव आयोग का व्यवहार ठीक नहीं लग रहा है। महाराष्ट्र में नतीजे 23 नवंबर को आएंगे और उसके बाद 26 नवंबर विधानसभा का आखिरी दिन होगा। चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए अशोक गेहलोत ने कहा कि, इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। पूर्व CM का मानना है कि उन्हें हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक साथ कराने चाहिए थे।
#WATCH | Jaipur: Former Rajasthan CM and Congress leader Ashok Gehlot says, ” Election Commission’s behaviour in Maharashtra doesn’t look well. In Maharashtra, results will come (on 23rd November) and after that 26th (November) will be the last day of Assembly…this has never… pic.twitter.com/armSgHfzNP
— ANI (@ANI) October 17, 2024