होम / Ashok Khemka VS Sanjeev Verma : हरियाणा में दो सीनियर अधिकारियों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच होगी

Ashok Khemka VS Sanjeev Verma : हरियाणा में दो सीनियर अधिकारियों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच होगी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Ashok Khemka VS Sanjeev Verma, चंडीगढ़ : हरियाणा में दो सीनियर अधिकारियों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच की जाएगी। जी हां, सरकार द्वारा दोनों द्वारा की गई शिकायतों की जांच के आदेश दे दिए हैं।

सरकार की ओर से एसीएस और होम सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद दोनों के द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करेंगे। सरकार की ओर से इसको लेकर ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। हरियाणा के आईएएस अशोक खेमका और संजीव वर्मा ने एक-दूसरे के खिलाफ लॉग बुक में हेराफेरी और फर्जी नियुक्ति किए जाने संबंधी शिकायतें की हैं।

बता दें कि अशोक खेमका ने संजीव वर्मा के खिलाफ पांच और संजीव वर्मा ने अशोक खेमका के खिलाफ सरकार में तीन शिकायतें दी हैं। ये भी बता दें की दोनों के बीच जारी विवाद लंबे समय से जारी है। मामले में संजीव वर्मा द्वारा शिकायत किए जाने के बाद जब अशोक खेमका ने क्रॉस शिकायत दी थी तो होम मिनिस्टर अनिल विज भी उनके साथ थाने गए थे। यह भी बता दे कि मामला अफसरशाही के गलियारों में लंबे समय से चर्चा में है और मामले में अनिल बीच की एंट्री के बाद इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी थी।

यह भी पढ़ें : Police Report Card : पुलिस अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड होगा तैयार, लापरवाही बरतने वाले नपेंगे

यह भी पढ़ें : Kartikeya Sharma Panipat Visit : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रहे : कार्तिकेय शर्मा

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT