इंडिया न्यूज, सिरसा:
Ashok Tanwar : पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि वर्तमान समय में जैसी राजनीतिक परिस्थितियां बनी हुई हैं, उनमें एक ईमानदार और देश को विकास की डगर पर ले जाने वाली राजनीतिक नेतृत्व की अपेक्षा है और वह केवल तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही दे सकती हैं।
Read More : Human Trafficking : बांग्लादेश से तस्करी के लाई गयी 2 युवतियां, केस दर्ज
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पहली बार सिरसा पहुंचे डॉ. अशोक तंवर शनिवार को हुडा सेक्टर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि आज देश की राजनीतिक शुचिता को बरकरार रखने के लिए व्यवस्था किए जाने की बेहद आवश्यकता है और इस दिशा में तृणमूल कांग्रेस पूरी ईमानदारी और भरोसे के साथ कार्य कर रही है। अपनी मजबूत इच्छाशक्ति और नेक कार्यों के बूते ममता बनर्जी शीघ्र ही आने वाले समय में देश की प्रधानमंत्री होंगी।
डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि टीएमसी ने पश्चिमी बंगाल से बाहर निकलकर पूरे देश में बेहतर राजनीतिक वातावरण देने का कार्य आरंभ कर दिया है और इसी कड़ी में शुभेंदुशेखर राय को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है। आगामी 8 दिसंबर को गुरुग्राम में टीएमसी का पहला जिला कार्यालय खुलेगा और अगले कुछ समय में बहुत से लोगों को टीएमसी में शामिल करवाया जाएगा।
Read More : CM Twitter Handle Help Public सीएम ट्विटर हैंडल लगातार आम जन का मददगार साबित हो रहा
डॉ. तंवर ने बताया कि पूरे देशभर से उनके पास अनेकानेक विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग संपर्क कर टीएमसी ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं क्योंकि मौजूदा समय में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल संघर्ष करने वाले लोगों को उभरने नहीं देने की मंशा से कार्य कर रही हैं और ऐसे में उन लोगों के पास टीएमसी से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। भाजपा और कांग्रेस को बड़े राजनीतिक गिरोह की संज्ञा देते हुए पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि भीतर ही भीतर एक दूसरे को मदद देकर राजनीतिक सिंहासन प्राप्त करने के उनके खेल को अब देश की जनता खूब जान चुकी है|
Read More : 19 percent samples of food items failed फेस्टिवल सीजन में खाने पीने की चीजों के 19 फीसद सैंपल फेल
और यही कारण है कि इन दोनों बड़े राजनीतिक दलों की खराब मंशा का शिकार देशवासियों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीना पड़ा है। इसी सोच के कारण भी देश का विकास उतना नहीं हो पाया, जितना आजादी के बाद होना चाहिए था। पूर्व सांसद ने कहा कि टीएमसी पार्टी ने उन्हें अभी गोवा विधानसभा चुनावों के लिए संगठन को सशक्त बनाने व विजयी बनाने का दायित्व सौंपा है। उनका दावा है कि पश्चिमी बंगाल के बाद गोवा में टीएमसी की सरकार बनेगी।
Read More : International Gita Mahotsav 2021 : 19 दिसंबर तक मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव : मुख्यमंत्री
Also Read : Agriculture Law जानें 14 सितंबर, 2020 से 19 नवंबर, 2021 तक क्या-क्या हुआ