होम / Ashok Tanwar Statement कांग्रेस संघर्ष करने वालों को उभरने नहीं देती

Ashok Tanwar Statement कांग्रेस संघर्ष करने वालों को उभरने नहीं देती

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 4, 2021

संबंधित खबरें

ईमानदारी और भरोसे के साथ कार्य कर रही है टीएमसी
ममता ने सौंपा गोवा विस चुनाव में विजयी बनाने का दायित्व
इंडिया न्यूज, सिरसा।
Ashok Tanwar Statement पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि वर्तमान समय में जैसी राजनीतिक परिस्थितियां बनी हुई हैं, उनमें एक ईमानदार और देश को विकास की डगर पर ले जाने वाली राजनीतिक नेतृत्व की अपेक्षा है और वह केवल तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही दे सकती हैं। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पहली बार डॉ. अशोक तंवर सिरसा पहुंचे। यहां शनिवार को हुडा सेक्टर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से रू-ब-रू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि आज देश की राजनीतिक शुचिता को बरकरार रखने के लिए व्यवस्था किए जाने की बेहद आवश्यकता है और इस दिशा में तृणमूल कांग्रेस पूरी ईमानदारी और भरोसे के साथ कार्य कर रही है।

ममता बनर्जी देश की प्रधानमंत्री होंगी (Ashok Tanwar Statement)

अपनी मजबूत इच्छाशक्ति और नेक कार्यों के बूते ममता बनर्जी शीघ्र ही आने वाले समय में देश की प्रधानमंत्री होंगी। डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि टीएमसी ने पश्चिमी बंगाल से बाहर निकलकर पूरे देश में बेहतर राजनीतिक वातावरण देने का कार्य आरंभ कर दिया है और इसी कड़ी में शुभेंदुशेखर राय को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है।

गुरुग्राम में खुलेगा टीएमसी का पहला जिला कार्यालय (Ashok Tanwar Statement)

8 दिसंबर को गुरुग्राम में टीएमसी का पहला जिला कार्यालय खुलेगा और अगले कुछ समय में बहुत से लोगों को टीएमसी में शामिल करवाया जाएगा। डॉ. तंवर ने बताया कि पूरे देशभर से उनके पास अनेकानेक विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग संपर्क कर टीएमसी ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं क्योंकि मौजूदा समय में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल संघर्ष करने वाले लोगों को उभरने नहीं देने की मंशा से कार्य कर रही हैं और ऐसे में उन लोगों के पास टीएमसी से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।

भाजपा और कांग्रेस को लिया आड़े हाथों (Ashok Tanwar Statement)

भाजपा और कांग्रेस को बड़े राजनीतिक गिरोह की संज्ञा देते हुए पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि भीतर ही भीतर एक दूसरे को मदद देकर राजनीतिक सिंहासन प्राप्त करने के उनके खेल को अब देश की जनता खूब जान चुकी है और यही कारण है कि इन दोनों बड़े राजनीतिक दलों की खराब मंशा का शिकार देशवासियों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीना पड़ा है। इसी सोच के कारण भी देश का विकास उतना नहीं हो पाया, जितना आजादी के बाद होना चाहिए था। पूर्व सांसद ने कहा कि टीएमसी पार्टी ने उन्हें अभी गोवा विधानसभा चुनावों के लिए संगठन को सशक्त बनाने व विजयी बनाने का दायित्व सौंपा है। उनका दावा है कि पश्चिमी बंगाल के बाद गोवा में टीएमसी की सरकार बनेगी।

Read Also: International Gita Mahotsav : अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार में यूके, अमेरिका देशों के शोधार्थी और शिक्षक करेंगे शिरकत

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT