India News Haryana (इंडिया न्यूज), Op Chautala Asthi Kalash Yatra : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की अस्थि यात्रा का आज दूसरा दिन है। गुरुग्राम से शुरू हुई यह अस्थि कलश यात्रा आज फरीदाबाद पहुंचेगी। चौटाला के पोते अर्जुन चौटाला उनके अस्थि कलश को लेकर यात्रा में शामिल हैं। 31 दिसंबर को सिरसा के चौधरी देवीलाल स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी, जहां उनके समर्थक और शुभचिंतक उन्हें अंतिम विदाई देंगे।
जी हां, यह यात्रा 3 दिनों में हरियाणा के सभी 22 जिलों को कवर करेगी, ताकि उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर दिया जा सके। यात्रा तीन चरणों में पूर्ण होगी जिसमें पहले चरण में यात्रा फतेहाबाद से शुरू होकर हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ (नारनौल) और रेवाड़ी तक जा चुकी है और आज यात्रा का दूसरा चरण है, यात्रा फरीदाबाद पहुंची है, गुरुग्राम में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा, वहीं तीसरे चरण की यात्रा अन्य जिलों को कवर करते हुए समापन की ओर बढ़ेगी।
इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने बताया, कि “जो लोग अंतिम संस्कार पर नहीं पहुंच पाए थे, उनके लिए यह अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है, ताकि सभी जिलों में लोग ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।” हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर भी अस्थियां ले जाई जाएंगी।
वहीं आपको जानकारी दे दें कि ओपी चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि समारोह 31 दिसंबर को सिरसा के चौधरी देवीलाल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में नेता और जनता शामिल होगी। मालूम रहे कि इनेलो सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने गुरुग्राम मेदांता अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली थी। इस कारण परिवार में अचानक से मायूसी का माहौल छाया हुआ है। बता दें उनका निधन 93 की उम्र में हुआ।