होम / Op Chautala Asthi Kalash Yatra : दूसरे दिन फरीदाबाद पहुंची अस्थि कलश यात्रा, हजारों समर्थक करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित

Op Chautala Asthi Kalash Yatra : दूसरे दिन फरीदाबाद पहुंची अस्थि कलश यात्रा, हजारों समर्थक करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित

BY: • LAST UPDATED : December 28, 2024

संबंधित खबरें

  • 7 जिलों से होते हुए गुजरेगी अंतिम कलश यात्रा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Op Chautala Asthi Kalash Yatra : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की अस्थि यात्रा का आज दूसरा दिन है। गुरुग्राम से शुरू हुई यह अस्थि कलश यात्रा आज फरीदाबाद पहुंचेगी। चौटाला के पोते अर्जुन चौटाला उनके अस्थि कलश को लेकर यात्रा में शामिल हैं। 31 दिसंबर को सिरसा के चौधरी देवीलाल स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी, जहां उनके समर्थक और शुभचिंतक उन्हें अंतिम विदाई देंगे।

Op Chautala Asthi Kalash Yatra : हरियाणा के सभी जिलों को कवर करेगी यात्रा

जी हां, यह यात्रा 3 दिनों में हरियाणा के सभी 22 जिलों को कवर करेगी, ताकि उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर दिया जा सके। यात्रा तीन चरणों में पूर्ण होगी जिसमें पहले चरण में यात्रा फतेहाबाद से शुरू होकर हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ (नारनौल) और रेवाड़ी तक जा चुकी है और आज यात्रा का दूसरा चरण है, यात्रा फरीदाबाद पहुंची है, गुरुग्राम में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा, वहीं तीसरे चरण की यात्रा अन्य जिलों को कवर करते हुए समापन की ओर बढ़ेगी।

Hailstorm in Haryana: हरियाणा बना कश्मीर! जमकर बरसे ओले, सड़कों पर बिछी सफेद चादर, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

ये बोले इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा

इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने बताया, कि “जो लोग अंतिम संस्कार पर नहीं पहुंच पाए थे, उनके लिए यह अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है, ताकि सभी जिलों में लोग ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।” हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर भी अस्थियां ले जाई जाएंगी।

रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि समारोह

वहीं आपको जानकारी दे दें कि ओपी चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि समारोह 31 दिसंबर को सिरसा के चौधरी देवीलाल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में नेता और जनता शामिल होगी। मालूम रहे कि इनेलो सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने गुरुग्राम मेदांता अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली थी। इस कारण परिवार में अचानक से मायूसी का माहौल छाया हुआ है। बता दें उनका निधन 93 की उम्र में हुआ।

CM Nayab Saini : प्रदेश के गांवों में जलापूर्ति बढ़ाने के लिए साइफन और क्रॉस रेगुलेटर के पुनर्निर्माण हेतु जानें इतने लाख किए मंजूर