होम / ASI Arrests : जींद में 30 हज़ार की रिश्वत लेता एएसआई गिरफ्तार

ASI Arrests : जींद में 30 हज़ार की रिश्वत लेता एएसआई गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : January 24, 2024

India News (इंडिया न्यूज), ASI Arrests, चंडीगढ़ : भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा जींद के पुलिस स्टेशन सदर सफीदों में तैनात एएसआई सुधीर कुमार को 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की।

आरोपी एएसआई सुधीर कुमार द्वारा जींद के सफीदों पुलिस थाना सदर में दर्ज एफआईआर में आरोपी को रिमांड पर न लेने के बदले में रिश्वत की मांग की गई थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले की जांच-पड़ताल करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे 30,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने पकड़ लिया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई।

टोल फ्री नंबर पर दें रिश्वत मांगने की जानकारी

इस मामले में आरोपी के खिलाफ करनाल के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें : Cylinder Blast : हिसार में सिलेंडर फटने से मासूम बच्चे की मौत

यह भी पढ़ें : Fire in Thar : धू-धूकर जली थार, एक माह पहले ही खरीदी थी

यह भी पढ़ें : Ashok Tanwar : भाजपा के धुर विरोधी रहे अशोक तंवर भगवा रंग में रंगे

Tags: