India News Haryana (इंडिया न्यूज), ASI Committs Suicide : हरियाणा के जिला पानीपत के घरौंडा पुलिस थाने में तैनात एक एएसआई द्वारा सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। जी हां, एएसआई रामेहर शर्मा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने यह कदम अपने गांजबढ़ गांव स्थित घर में उठाया। आत्महत्या आखिर क्यों की, इन कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शुरुआती जांच में आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल आत्महत्या के पीछे कोई पारिवारिक या व्यक्तिगत कारण था या फिर नौकरी से जुड़ा कोई दबाव, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों और सहयोगियों से पूछताछ के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”