India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : करनाल में लगातार वारदातें बढ़ती हुई नजर आ रही है। अब करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का एक गार्ड जिसका नाम अशोक है जब वो छुट्टी करके अस्पताल से घर जाने के लिए निकला तो करनाल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास उससे किसी एक अनजान व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी और अशोक ने इंसानियत के नाते लिफ्ट दे दी, जिसके बाद जब अशोक ने लिफ्ट वाले व्यक्ति को उतरने के लिए कहा क्योंकि अशोक ने मुड़ना था तब उस व्यक्ति ने अशोक की गर्दन पर चाकू लगा दिया।
उसे काछवा पुल के पास एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां पर एक और व्यक्ति इंतजार कर रहा था। वहां पर जब अशोक का बैग दोनों लुटेरों ने चेक किया तो अंदर सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी थी पर लुटेरों को लगा कि ये पुलिस वाला है और अशोक के ऊपर चाकुओं से वार किए और अशोक की बाइक लेकर , उसे घायल करके मौके से फरार हो गए। अशोक के ऊपर चार जगह चाकुओं से वार हुआ।
अशोक ने फोन से अपने रिश्तेदारों को फोन किया और उसके बाद अशोक को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। पहले अस्पताल में टीम पहुंची और उसके बाद मौके पर टीमें गई और पुलिस की तरफ से पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। देखना ये होगा कि इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल में क्या कुछ सामने निकलकर आता है।