होम / Assandh-Sirsal Route : हाईवे की तर्ज पर विकसित होगा असंध-सिरसल मार्ग

Assandh-Sirsal Route : हाईवे की तर्ज पर विकसित होगा असंध-सिरसल मार्ग

• LAST UPDATED : August 29, 2024
  • मार्ग पर 28 करोड़ की आएगी लागत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Assandh-Sirsal Route : पीडब्ल्यूडी की ओर से असंध से सिरसल मार्ग के नवनिर्माण को लेकर एक बड़ी योजना बनाई गई है। यह मार्ग 30 किलोमीटर लंबा होगा जिसकी चौड़ाई दोगुने से ज्यादा बढ़ाई जाएगी। इसके बाद इस मार्ग पर भारी वाहन भी सरपट दौड़ सकेंगे। इतना ही नहीं, इन सड़कों पर गड्ढों से निजात दिलाने के साथ-साथ इनकी चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। असंध के एसडीओ संजीव तंवर ने उक्त जानकारी दी

Assandh-Sirsal Route : वर्तमान में सड़क की चौड़ाई 4 मीटर

आपको यह भभी बता दें कि में सड़क की चौड़ाई करीब 4 मीटर है, जिसे भविष्य में बढ़ाकर 10 मीटर तक किया जाएगा। इस कार्य में करीब 28 करोड़ रुपए की लागत आएगी। अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेज दिया है, वहां से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।

सड़क की अभी हालत खस्ता

अभी तक की बात की जाए तो इस सड़क की हालत अभी खराब है। असंध से सिरसल तक जाने वाली सड़क पर करीब 35 से ज्यादा गांव लगते हैं। सड़क की चौड़ाई कम होने व दबाव ज्यादा होने के कारण अक्सर यहां पर जाम की समस्या बनी रहती है जिस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ये सड़क मार्ग भी होंगे अच्छे

जिले को जींद, कैथल और पानीपत से जोड़ने वाले ग्रामीण मार्गों को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। इनमें दो राजमार्ग और दो एमडीआर (मेजर डिस्टिक रोड) शामिल हैं। चार सड़कों की 120 किलोमीटर लंबाई है, जिसके नवनिर्माण एवं सुंदरीकरण पर करीब 54 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। वर्तमान में राजमार्ग नंबर-11 असंध से कैथल मार्ग, सफीदों से असंध बाईपास तक, एमडीआर-115 मूनक से करनाल और एमडीआर-114 केएमएसए यानी कोहंड, मूनक, सालवन-असंध रोड की खराब हालत को दुरुस्त करने का कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें : Building Collapsed: फरीदाबाद में गिरा एक मंजिला मकान, परिवार हुआ बेघर, सरकार से मांगी मदद

चलती बस के सामने फिल्मी अंदाज में लगा दी स्कॉर्पियो, कई लोगों की जान आई खतरे में, वीडियो हुआ वायरल