होम / Former Assembly Speaker Kuldeep Sharma : विधानसभा चुनाव केवल चुनाव नहीं बल्कि बदलाव की एक आहट : कुलदीप शर्मा

Former Assembly Speaker Kuldeep Sharma : विधानसभा चुनाव केवल चुनाव नहीं बल्कि बदलाव की एक आहट : कुलदीप शर्मा

• LAST UPDATED : August 17, 2024
  • कांग्रेस की सरकार आएगी, गन्नौर दोबारा विकास की पटरी पर नजर आएगा
  • पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने की प्रेस वार्ता
  • विनेश फोगाट के मामले में कुलदीप शर्मा बोले डाइटिशियन, टेक्नीशियन और डॉक्टर व कोच सभी सरकार के नुमाइंदे थे
  • आचार संहिता लगने से सरकार की घोषणाओं की पोल खुल गई, और कोई भी घोषणा लागू नहीं हो पाई

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Former Assembly Speaker Kuldeep Sharma : पूर्व हरियाणा विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने गन्नौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव की घोषणा होने का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव केवल चुनाव नहीं बल्कि बदलाव की एक आहट लेकर आ रहा है।

हार को देखते हुए भाजपा पार्टी घोषणाओं की बौछार कर रही

कुलदीप शर्मा ने यह कहा कि आज लोग चुनाव को एक उत्सव के रूप में देख रहे हैं, क्योंकि 10 साल से भाजपा के कुराज को लोग ढो रहे थे और किसान इसे एक अवसर के रूप में देख रहा है, क्योंकि किसानों ने भाजपा के राज में लाठियां और पानी की बौछार सही है। वहीं उन्होंने

भाजपा सरकार पर लगातार निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं क़े भविष्य को कच्ची नौकरियां के माध्यम से समाप्त करने का काम किया है। हरियाणा की जनता को 10 साल तक के पोर्टल के माध्यम से परेशान किया गया है। झूठी घोषणाओं का पुलिंदा जारी किया गया है और अब आचार संहिता लगने के कारण घोषणाओं की पोल खुल गई है और कुछ भी लागू नहीं हुआ है। अपनी हार को देखते हुए भाजपा पार्टी घोषणाओं की बौछार कर रही है, लेकिन 10 साल बाद अब जनता को एंटी इनकंबेंसी सरकार के जुएं को उतार फेंकने का मौका मिला है।

Former Assembly Speaker Kuldeep Sharma : सरपंचों को ग्रांट दी नहीं.. शक्तियों का सरपंच क्या करेंगे

गन्नौर विधानसभा का जिक्र करते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि 10 साल भाजपा के राज में जहां गन्नौर विधानसभा क्षेत्र विकास में आगे होना चाहिए था वह 10 साल पीछे चला गया है। स्थानीय सड़के टूटी हुई है। गंदगी का आलम है। वहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव में गन्नौर विधानसभा में कांग्रेस की जीत होने के बाद गनौर दोबारा विकास की पटरी पर चढ़ेगी। पंचायत राज क़े सरपंचो को कांग्रेस के राज में पूरी शक्तियां दी जाएगी। बीजेपी ने 1 रुपए की भी ग्रांट सरपंचों को नहीं दी। शक्तियों का सरपंच क्या करेंगे।

विनेश फोगाट के साथ बहुत बड़ा षड्यंत्र

विनेश फोगाट को लेकर कुलदीप शर्मा बोले कि विनेश फोगाट के साथ बहुत बड़ा षड्यंत्र हुआ है। विनेश फोगाट के मामले में डाइटिशियन, टेक्नीशियन और डॉक्टर व कोच सभी सरकार के नुमाइंदे थे और इसके लिए सरकार को जवाब देना चाहिए। वहीं पिछले भारत से देश का गौरव बढ़ाने वाले पहलवान बेटियों को सड़कों पर भी घसीटा गया। आज प्रधानमंत्री जिन पहलवानों का स्वागत कर रहे हैं। सबसे पहले प्रधानमंत्री को उनसे माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पदक लाओ पद पांव की नीति को दोबारा लागू किया जाएगा।

एक बार फिर खिलाड़ियों का सूरज उदय होगा

दावा करते हुए कुलदीप शर्मा ने यह भी कहा एक बार फिर खिलाड़ियों का सूरज दोबारा से उदय होगा और सरकार में पूरी साझेदारी मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि में कांग्रेस की सरकार बनने के तुरंत बाद ही कच्ची नौकरियां नहीं बल्कि 100000 तक की नौकरियां भर्ती की जाएगी। जनता बदलाव के मूड में है और भारतीय जनता पार्टी को खदेड़ कर कांग्रेस का शासन लागू किया जाएगा।

CM Nayab Saini : विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं, झूठ फैला रही है कांग्रेस : मुख्यमंत्री नायब सैनी

Devender Babli Resigns JJP : देवेंदर बबली ने जजपा से इस्तीफा दिया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Sonipat News : प्राध्यापक की हत्या करने के दोषी छात्र व उसके दो साथियों को उम्रकैद, एक-एक लाख रुपए जुर्माना
Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती
PM Modi in Maharashtra Wardha : कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित: मोदी
Pramod Vij : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ेगा
Anil Vij : “आप” का दीपक बुझ चुका है, अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?
Karimganj Border : असम पुलिस ने करीमगंज सीमा पार करने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा
Arvind Kejriwal Haryana Road Show LIVE : अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफे के बाद पहली बार चुनाव प्रचार करने पहुंचे हरियाणा
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox