होम / Palwal Bribery Case : सहायक कृषि अभियंता 45 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

Palwal Bribery Case : सहायक कृषि अभियंता 45 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

• LAST UPDATED : October 29, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal Bribery Case : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम इन दिनों काफी सक्रिय है, आए दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं।

ताज़ा मामला जिला पलवल का है। पलवल में तैनात सहायक कृषि अभियंता एसीबी टीम ने आमीन को 45 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा इस रिश्वत की मांग शिकायतकर्ता को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत सब्सिडी का लाभ देने के बदले में की जा रही थी। आरोपी से पूछताछ जारी है।

Palwal Bribery Case : पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई

एसीबी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को रिश्वत के मामले में शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत वह सब्सिडी का पात्र है।

इस सब्सिडी का लाभ शिकायतकर्ता को उपलब्ध करवाने के बदले में आरोपी सहायक कृषि अभियंता आमीन द्वारा 45000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और आरोपी को 45000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई।

रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा

एसीबी प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद के पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है। एसीबी प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें। रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Anil Vij का समस्याएं सुनने से इनकार, कहा – मुख्यमंत्री के पास जाओ, वो सभी की समस्याएं सुन रहे हैं..

Harvinder Kalyan ने सचिवालय के वातावरण को उत्साहवर्धक बनाने के दिए टिप्स, कहा -अनुशासन को बोझ न समझें इसका आनंद लें

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Dr. Mrityunjay Gupta बने विश्व के सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय स्कॉलर, भारत का किया प्रतिनिधित्व, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जताई खुशी
Jind Girl’s Murder Mystery Solved : दरांत से लगातार पांच बार वार कर प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट, जानें क्यों दिया युवक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम
Sonipat Crime News : पुलिस ने सुलझाई सिर कटी महिला की मर्डर मिस्ट्री, दामाद निकला हत्यारा, गर्दन काटकर भेजी थी पत्नी के पास
Art Of Living News : वर्ल्ड मेडिटेट्स विद गुरुदेव’ ने तोड़ा सबसे बड़ी ध्यान सभा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Historical Fort Hansi : हांसी के ऐतिहासिक किले पर बनेगा म्यूजियम, किले व हांसी के इतिहास से जुड़ी जानकारियां संग्रहालय में रखी जाएगी सुरक्षित
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT