India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal Bribery Case : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम इन दिनों काफी सक्रिय है, आए दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं।
ताज़ा मामला जिला पलवल का है। पलवल में तैनात सहायक कृषि अभियंता एसीबी टीम ने आमीन को 45 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा इस रिश्वत की मांग शिकायतकर्ता को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत सब्सिडी का लाभ देने के बदले में की जा रही थी। आरोपी से पूछताछ जारी है।
एसीबी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को रिश्वत के मामले में शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत वह सब्सिडी का पात्र है।
इस सब्सिडी का लाभ शिकायतकर्ता को उपलब्ध करवाने के बदले में आरोपी सहायक कृषि अभियंता आमीन द्वारा 45000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और आरोपी को 45000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई।
एसीबी प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद के पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है। एसीबी प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें। रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Anil Vij का समस्याएं सुनने से इनकार, कहा – मुख्यमंत्री के पास जाओ, वो सभी की समस्याएं सुन रहे हैं..
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…