होम / Asthma Symptoms And Treatment : जानिये अस्थमा क्या है और कैसे पायें इससे मुक्ति..!!

Asthma Symptoms And Treatment : जानिये अस्थमा क्या है और कैसे पायें इससे मुक्ति..!!

• LAST UPDATED : November 30, 2021

नेचुरोपैथ कौशल : 

Asthma Symptoms And Treatment : आज बहुत से लोग सांस की बीमारी से ग्रसित हैं और उनके पास कोई हल नहीं हैं, इसलिए ये पोस्ट उनके लिए रामबाण हैं, तो आप इसको ज़रूर शेयर कीजिये।(Asthma Symptoms And Treatment)

Read More : Six Arrested In Drug Trafficking : मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में छह गिरफ्तार 

दमा (Asthma) आज के प्रदूषण भरे वातावरण की देन Asthma Symptoms And Treatment

दमा वस्तुतः एलर्जी के कारण होता है।
जब श्वसनी (bronchus) में हवा भर जाता है तब फेफड़ों में सूजन होने लगता है जिसके फलस्वरूप साँस लेने में मुश्किल होने लगती हैं।
फेंफड़ो के अंदर जाने वाला वायु मार्ग छोटा या संकीर्ण हो जाने के कारण दमा का एटैक होता है।
तब लोग सामान्य साँस भी जोर जोर से लेने लगते हैं और नाक से जब साँस लेना दूभर हो जाता है तब मुँह से साँस लेने लगते हैं।

Read More : HPSC and HSSC Scam Investigation : सरकार पहले भर्ती घोटाले करती है और फिर जांच का शोर मचाकर मामले को रफादफा कर देती है : बुद्धिराजा

दमा के रोगी को साँस लेने से ज़्यादा साँस छोड़ने में मुश्किल होती है।
एलर्जी के कारण श्वसनी में बलगम पैदा हो जाता है जो कष्ट को और भी बढ़ा देता है।
एलर्जी के कारण दमा होने के बहुत से कारणों में से कुछ इस प्रकार है-
• घर के धूल भरे वातावरण के कारण।
• घर के पालतू जानवरों के कारण।
• रास्ते के धुँए और धूल के कारण।
• सुगंधित सौन्दर्य (perfumed cosmetics) प्रसाधनों के कारण।
• सर्दी, फ्लू, ब्रोंकाइटिस (bronchitis) और साइनसाइटिस (sinusitis) के संक्रमण के कारण।
• ध्रूमपान करने के कारण।
• अधिक मात्रा में शराब पीने के कारण।
• व्यक्ति विशेष के कुछ विशेष खाद्द पदार्थों से एलर्जी के कारण।
• महिलाओं में हार्मोनल बदलाव के कारण।
• कुछ विशेष प्रकार के दवाओं के कारण।
• सर्दी के मौसम में ज़्यादा ठंड पड़ जाने के कारण एलर्जी के बिना भी दमा का रोग शुरू हो सकता हैं।
• तनाव या भय के कारण।
• अतिरिक्त मात्रा में प्रोसेस्ड या जंक फूड खाने के कारण।
• ज़्यादा नमक खाने के कारण।
• आनुवांशिकता (heredity) के कारण आदि।
Read More : Abhay Singh Chautala : एचपीएससी घोटाले के मुख्य आरोपियों को मुख्यमंत्री का आशीर्वाद: अभय सिंह चौटाला

दमा या अस्थमा के लक्षण Asthma Symptoms And Treatment

• दमा के लक्षण की बारे में बात करते ही पहली बात जो मन में आती है, वह है साँस लेने में कठिनाई।
दमा का रोग या तो अचानक शुरू होता है या खाँसी, छींक या सर्दी जैसे एलर्जी वाले लक्षणों से शुरू होता है।
• साँस लेने में कठिनाई होती है।
• सीने में जकड़न जैसा महसूस होता है।
• दमा का रोगी जब साँस लेता है तब एक घरघराहट जैसा आवाज होती है।
• साँस तेज लेते हुए पसीना आने लगता है।
• बेचैनी-जैसी महसूस होती है।
• सिर भारी-भारी जैसा लगता है।
• जोर-जोर से साँस लेने के कारण थकावट महसूस होती है।
• स्थिति बिगड़ जाने पर उल्टी भी हो सकती है आदि।

Read More : OP Dhankar : ओ पी धनखड़ सिखायेंगे सोशल मीडिया के गुर

दमा या अस्थमा के रामबाण घरेलु उपचार Asthma Symptoms And Treatment

(1). एक लीटर पानी में दो बड़ा चम्मच मेथी के दाने डालकर आधा घंटे तक उबालें, उसके बाद इसको छान लें। दो बड़े चम्मच अदरक का पेस्ट एक छलनी में डालकर उस रस निकाल कर मेथी के पानी में डालें। उसके बाद एक चम्मच शुद्ध शहद इस मिश्रण में डालकर अच्छी तरह से मिला लें। दमा के रोगी को यह मिश्रण प्रतिदिन सुबह पीना चाहिए।

Read More : Bajrangi Bhai Jaan Traces 600 Missing people : एएसआई राजेश कुमार बने बजरंगी भाई जान, अब तक 600 लापता लोगों को ढूंढा

(2). दो छोटे चम्मच आंवला का पावडर एक कटोरी में ले और उसमें एक छोटा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिला लें। हर रोज सुबह इस मिश्रण का सेवन करें।

(3). एक कटोरी में शहद लें और उसको सूंघने से दमा के रोगी को साँस लेने में आसानी होती है।

Read More : PM Start Up Scheme : प्रधानमंत्री स्टार्ट-अप योजना के जरिए छोटे उद्यमियों को बढ़ावा दिया जाएगा : मनोहर लाल

(4). ज़रूरत के अनुसार सरसों के तेल में कपूर डालकर अच्छी तरह से गर्म करें। उसको एक कटोरी में डालें। फिर वह मिश्रण थोड़ा-सा ठंडा हो जाने के बाद सीने और पीठ में मालिश करें। दिन में कई बार से इस तेल से मालिश करने पर दमा के लक्षणों से कुछ हद तक आराम मिलता है।

Read More : 2017 Padma Shri Wrestlers Demand Bypassed 2017 में जीता था देश के लिए मेडल, अब काट रहे नौकरी के लिए चक्कर

(5). लहसुन फेफड़ो के कंजेस्चन को कम करने में बहुत मदद करता है। दस-पंद्रह लहसुन का फाँक दूध में डालकर कुछ देर तक उबालें। उसके बाद एक गिलास में डालकर गुनगुना गर्म ही पीने की कोशिश करें। इस दूध का सेवन दिन में एक बार करना चाहिए।

(6). गरमागरम कॉफी पीने से भी दमा के रोगी को आराम मिलता है। क्योंकि यह श्वसनी के मार्ग को साफ करके साँस लेने की प्रक्रिया को आसान करता है।

Read More : International Gita Mahotsav 2021 : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में राज्य स्तर पर होंगी प्रतियोगिताएं

(7). एक कटोरी में एक छोटा चम्मच अदरक का रस, अनार का रस और शहद डालकर अच्छी तरह से मिला लें। उसके बाद एक बड़ा चम्मच इस मिश्रण का सेवन दिन में चार से पाँच बार करने से दमा के लक्षणों से राहत मिलती है।

(8). अर्जुन की छाल का चूर्ण एक छोटा चम्मच गाय के दूध में या पानी में इतना उबाले के पानी आधा रह जाए, और इस को हर रोज़ रात को सोते समय पिए। इसमें एक चुटकी भर दाल चीनी भी डाल दे।

Read More :  Kisan Andolan एक और किसान ने तोड़ा दम

(9). जब भी दूध पिए देसी गाय का ही पिए और इसमें अम्बा हल्दी एक चुटकी डाल कर पिए।

(10). इस के साथ में आज कल बाजार में कुछ आयुर्वेद कंपनिया कुछेक प्रोडक्ट ले कर आई हैं, जिन्हे मैंने खुद कई मरीजों पर इस्तेमाल किया हैं और उस के बहुत ही पॉजिटिव रिजल्ट मिले हैं, आप ये भी ज़रूर इस्तेमाल करे। ये हैं एलो वेरा, नोनी जूस, तुलसी।

Connect With Us:-  Twitter Facebook

 विधि Asthma Symptoms And Treatment

सुबह खाली पेट एक गिलास पानी में 30 मिली एलो वेरा, 30 मिली नोनी जूस, डाल कर इसको पिए। ये 3 महीने तक करना हैं, और ये प्रयोग अनेक लोगो पर सफलता पूर्वक आज़माया हैं।

साधरणतः जाड़े के मौसम में ठंड के कारण दमा का रोग भयंकर रूप धारण करता है।
इसलिए इस समय इन घरेलु उपचारों के सहायता से दमा रोग काबु में किया जा सकता है, साथ ही कुछ बातों पर ध्यान से दमा रोग को बढ़ने से रोका जा सकता है

Read More : PM Start Up Scheme : प्रधानमंत्री स्टार्ट-अप योजना के जरिए छोटे उद्यमियों को बढ़ावा दिया जाएगा : मनोहर लाल
• घर को हमेशा साफ रखें ताकि धूल से एलर्जी की संभावना न हो।
• योग-व्यायाम और ध्यान (meditation) के द्वारा खुद को शांत रखें।
• मुँह से साँस न लें क्योंकि मुँह से साँस लेने पर ठंड भीतर चला जाता है जो रोग को बढ़ाने में मदद करता है।

एक सामाजिक जिम्मेदारी के तहत इसे सभी लोगों तक पहुचाएं।

Connect With Us:-  Twitter Facebook
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Sonipat News : प्राध्यापक की हत्या करने के दोषी छात्र व उसके दो साथियों को उम्रकैद, एक-एक लाख रुपए जुर्माना
Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती
PM Modi in Maharashtra Wardha : कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित: मोदी
Pramod Vij : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ेगा
Anil Vij : “आप” का दीपक बुझ चुका है, अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?
Karimganj Border : असम पुलिस ने करीमगंज सीमा पार करने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा
Arvind Kejriwal Haryana Road Show LIVE : अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफे के बाद पहली बार चुनाव प्रचार करने पहुंचे हरियाणा
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox