इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
हरियाणा के अंबाला छावनी में 9 मई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ‘अटल कैंसर केयर केंद्र’ का उदघाटन करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व सांसद रतन लाल कटारिया भी उपस्थित रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में स्थापित किए गए ‘टैरटियेरी केयर कैंसर सैंटर’ (टीसीसीसी) यानि ‘अटल कैंसर केयर केंद्र’ से हरियाणा ही नहीं पड़ोसी राज्य जैसे पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड आदि के कैंसर रोगियों को भी सुलभ, सस्ती और व्यापक उपचार मिलने में सहायता मिलेगी। अंबाला छावनी में 50 बिस्तरों वाले टीसीसीसी की स्थापना के लिए हरियाणा सरकार ने भारत सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था जिसे वर्ष 2017 में अनुमोदित कर दिया गया और फिर इसकी आधारशिला स्वास्थ्य मंत्री ने जुलाई 2018 में रखी गई थी। हालांकि केंद्र सरकार की योजना के अनुसार इस पर 45 करोड़ रूपए ही खर्च करना था परंतु राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को नवीनतम अत्याधुनिक उपकरणों से लैस करने का अनुरोध किया जिसको स्वीकृत कर लिया गया जिसके कारण परियोजना लागत को संशोधित कर 72.127 करोड़ रुपए कर दिया। इसमें आधुनिक उपकरणों पर 43.98 करोड़ और भवन एवं सेवाओं की पर 28.18 करोड़ खर्च हुए हैं।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इस ‘अटल कैंसर केयर केंद्र’ में कैंसर रोगियों को ओपीडी, आईपीडी, प्रशामक देखभाल सेवाएं प्रदान की जाती हैं। मैमोग्राफी यूनिट चालू की गई है। खास बात यह है कि इस केंद्र में नवीनतम उपकरण जैसे लीनियर एक्सेलेरेटर, ब्रेकीथेरेपी यूनिट, सीटी सिम्युलेटर आदि स्थापित किए गए हैं जो पीजीआईएमएस रोहतक में भी उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने बताया कि लीनियर एक्सेलेरेटर ट्यूमर के इलाज में हाई-एनर्जी एक्स-रे या इलेक्ट्रॉन छोड़ता है जो कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करता है। ब्रेकीथेरेपी आंतरिक बीम विकिरण चिकित्सा प्रदान करती है और अक्सर इसका उपयोग सिर और गर्दन, स्तन, गर्भाशय ग्रीवा, प्रोस्टेट आदि के कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया कि आईसीएमआर ने टीसीसीसी, अंबाला छावनी के लिए ‘होस्पिटल बेस्ड कैंसर रजिस्ट्री’ को भी मंजूरी दी है, जो बार-बार होने वाली विशेष जगहों और कैंसर के प्रकार के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें : ITV Network की ऐतिहासिक सीरीज मुख्यमंत्री मंच लॉन्च
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Ticket Fare: हरियाणा में परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में…
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…