पलवल/ऋषि भारद्वाज
बेखौफ आरोपियों ने पलवल के गांव नंगला अहसानपुर में पुलिस टीम पर पथराव कर जानलेवा हमला किया जिसका मामला दर्ज कर लिया गया था उसी कड़ी को जोड़ते हुए 2 और आरोपियों को मुंडकटी थाना पुलिस ने धर दबोचा है, दो अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।
मुंडकटी थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस टीम पर पथराव कर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी पलवल की संजय कॉलोनी में मौजूद हैं, जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं, सूचना मिलते ही गठित टीम कर मौके पर दबिश दी गई,दबिश में आरोपियों को काबू कर लिया गया, पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तस्लीम और कासम निवासी गांव नंगला अहसानपुर बताया है, आरोपियों से घटना स्थल की निशानदेही कराकर वारदात में प्रयोग लाठी-डंडा को भी बरामद किया गया है, इसी वारदात में शामिल आरोपी हाशिम और इरफान को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, थाना प्रभारी ने बताया कि गत 2 मार्च की शाम को अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को पकडऩे के लिए मुंडकटी थाना और सीआईए होड़ल पुलिस गांव नंगला अहसानपुर में पहुंची और आरोपी को काबू कर गाड़ी में बैठा लिया, इसी दौरान ग्रामीण एकत्रित हो गए जिन्होंने लाठी-डंडा और ईंट-पत्थरों से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया था, हमले में पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं थीं जिस संबंध में 22 नामजद और 10-15 अन्य आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया, गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…