होम / Kumari Selja : ‘एससी, बीसी और गरीब की थाली पर हमला’, महंगाई को लेकर सैलजा से सरकार को घेरा, बोलीं – वादा करके मुकरना भाजपा की पुरानी आदत

Kumari Selja : ‘एससी, बीसी और गरीब की थाली पर हमला’, महंगाई को लेकर सैलजा से सरकार को घेरा, बोलीं – वादा करके मुकरना भाजपा की पुरानी आदत

BY: • LAST UPDATED : December 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकार किसी न किसी बहाने से लोगों की जेब काटने में लगी रहती है, वादा करके मुकरना भाजपा की पुरानी आदत है, अभी तक किसी भी महिला के खाते में 2100 रुपये प्रतिमाह नहीं डाले गए है उधर महंगाई लोगों के मुंह का निवाला भी छीनने में लगी हुई है, ये सरकार किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं है।

Kumari Selja : रसोई से भाजपा ने अब सरसों का तेल भी छीन लिया

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव के समय जनता को लुभाने के लिए भाजपा वादे पर वादे करती है और चुनाव जीतने के बाद भूल जाती है, इतना ही नहीं पहले से जो सुविधाएं दी जा रही थी उनमें भी कटौती कर देती है। उन्होंने कहा कि  हरियाणा के 11,08,383 बीपीएल परिवारों की रसोई से भाजपा ने अब सरसों का तेल भी छीन लिया।

महंगाई के दौर में गरीबों को मदद की जरूरत, भाजपा ने उन्हें मदद देना ही बंद कर रही

उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे गुजारा कर रहे 52 लाख से अधिक परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल में अब 24 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की भारी कटौती कर दी गई है। आखिर भाजपा गरीबों से किस जन्म का बदला ले रही है। एक ओर जहां महंगाई के दौर में गरीबों को मदद की जरूरत थी वहीं भाजपा ने उन्हें मदद देना ही बंद कर रही है। उन्होंने कहा कि निर्धारित पीडीएस सिस्टम के मुताबिक दिसंबर महीने के लिए कुल 1,04,01,832 लीटर तेल की जरूरत, मगर वितरण के लिए केवल 67,48,721 लीटर सरसों तेल ही उपलब्ध करवाया गया है।

सरकार इन घोषणाओं पर भी कुंडली मारकर बैठ गई

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने अपने जुमला पत्र में हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये और 500 में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम नायब सिंह सैनी ने हर मंच से हर सभा में ऐसा ही वादा किया था पर इस पर आज तक कोई अमल ही नहीं किया गया और सरकार इन घोषणाओं पर भी कुंडली मारकर बैठ गई है।

प्रदेश की महिलाओं को निराशा ही हाथ लगी

पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने आए थे तब प्रदेश की महिलाओं को लगा था कि पीएम हर माह 2100 रुपये देने का वादा पूरा करके जाएंगे पर ऐसा हुआ नहीं जिससे प्रदेश की महिलाओं को निराशा ही हाथ लगी।  झूठे वादों की झड़ी के बाद भाजपा ने हरियाणा के लोगों की जेब काटना शुरू कर दिया है। हर बार प्रदेश के किसानों और युवाओं को धोखा देने वाली भाजपा सरकार अब  महिलाओं और गरीबों के साथ एक के बाद एक क्रूर मजाक कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का दोहरा चरित्र जनता के सामने आने लगा है।

First Death Due To Cold : प्रदेश के इस जिले में ठंड से पहली मौत, अकड़ा मिला 25 वर्षीय युवक का शव

Bulldozer Action: गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, लोगों से की गई अपील

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT