होम / Attack on Tikait : राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन

Attack on Tikait : राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन

• LAST UPDATED : April 3, 2021

चरखी-दादरी

कृषि कानूनों के विरोध में देश के कई हिस्सों का दौरा कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला हुआ है. टिकैत ने इसके लिए सरकार पर आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने उन पर जानलेवा हमला किया गया है, खाप पंचायत सदस्य और समर्थक जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं, एसा ही कुछ चरखी दादरी में देखने को मिला जहां प्रदर्शन कारियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमला

 

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमला हुआ था. जिसके विरोध में चरखी दादरी स्थित रोज गार्डन के सामने खापों, सामाजिक संगठनों और किसानों ने  प्रदर्शन के साथ जमकर नारेबाजी की. आपको बता दें बाद सभी प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका है. इस दौरान चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान भी उपस्थित रहे. वहीं विधायक सोमवीर सांगवान ने हमले के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।