सोनीपत/सन्नी मलिक
सोनीपत के वॉर्ड नंबर 6 में बीस साल से रह रहे एक परिवार के घर बदमाशों ने लाठी डंड़े बरसा दिए,जब गेट नहीं खुले तो घर के बाहर दो खड़ी गाड़ियों के कांच तोड़ दिए,बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने ये भी नहीं देखा कि दिन दहाड़े किसी के घर पर हमला करना कितना भारी पड़ सकता है, सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव गोपालपुर के रहने वाले सतबीर सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ दो दशक से खरखौदा के वार्ड-6 में सब्जी मंडी के पास रह रहे हैं, रविवार को उसके बेटे मंजीत की शादी थी और वह बारात लेकर जाने के लिए तैयारियों में जुटे थे, बारात ले जाने से पहले ही सुबह करीब नौ बजे वार्ड-5 का सचिन और उसका दोस्त दीपक अपने 10-12 साथियों को लेकर उनके घर के बाहर आ गया, उनका मंजीत के साथ पैसों का लेन-देन है, इसी रंजिश में उन्होंने घर के बाहर उनके गेट पर ईंट-पत्थर और डंडे बरसाने शुरू कर दिए, अचानक हुए हमले के बाद उन्होंने गेट को अंदर से बंद कर दिया, हमलावर करीब 45 सेंकेंड तक उनके घर के गेट पर उत्पात मचाते रहे।
पत्थर-ईंट और डंडे गेट पर बरसाते रहे इस दौरान हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी दो कारों के शीशे तोड़ दिए और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया, साथ ही गली में तारों को भी तोड़ दिया, उत्पात मचाने के बाद लोगों की भीड़ जुटने के चलते हमलावर शादी नहीं होने देने और मारने की धमकी देकर फरार हो गए, सतबीर के बयान पर पुलिस ने दीपक और सचिन के साथ 10-12 के अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…