होम / विधानसभा सत्र : दुष्यंत चौटाला की कांग्रेस को फसल खरीद पर चुनौती !

विधानसभा सत्र : दुष्यंत चौटाला की कांग्रेस को फसल खरीद पर चुनौती !

• LAST UPDATED : March 10, 2021

संबंधित खबरें

चंडीगढ़/ विपिन परमार

अविश्वास प्रस्ताव के जरिए कांग्रेस ने खुद अपनी पोल खोली.. पहले इन कानूनों को काला कानून बताया फिर किसानों को मिस-गाइड किया, जबकि कानून इनके समय में लाये गए थे. दुष्यंत ने कहा कि पूर्व की सरकार में जमीन घोटाले इनकी सच्चाई खुद बयां करती है. इन्होंने 10 साल में जमीन लूटने का काम किया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हुड्डा सरकार के 10 साल में नारा ये था कि हुड्डा तेरे राज में किसान की जमीन गयी ब्याज में.

दुष्यंत ने फसल खरीद को लेकर कहा कि हमने 30 हजार करोड़ रुपए की अलग अलग तरह की फसल एमएसपी पर खरीदने का काम किया. मनोहर सरकार के राज में किसानों को मंडी में सोना नहीं पड़ा. उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर बैंक खातों में किसानों का पैसा डालने का काम किया

रघुबीर कादयान के चौधरी देवीलाल को लेकर दिए स्टेटमेंट  का  जिक्र करते हुए दुष्यंत ने कहा कि 88 विधायकों को आंख बंद कर उन्हें याद करना चाहिए. दुष्यंत ने अविश्वास प्रस्ताव पर तंज कसते हुए कहा कि G-23 के दरबार मे पगड़ी पहन के शामिल हो रहे हैं.. उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब कांग्रेस खुद अपने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले कर आएगी

दुष्यंत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने केवल हरियाणा नंबर-1 का नारा दिया था, जिसमें जनता ने हमें नंबर-3 पर लाकर रख दिया. उन्होंने कहा कि इतिहास बता दीजिए हम कब कांग्रेस के साथ खड़े हुए. आज कांग्रेस की एक ही मंशा है अविश्वास प्रस्ताव से सत्त्ता उनके हाथ में आ जाए. ये मुंगेरी लाल के सपने पूरे नहीं होंगे.

दुष्यंत ने कहा कि मंडियों को और मजबूत बनाया जाएगा और एमएसपी पर खरीद कर किसान को उसका हक दिया जाएगा. आने वाली 1 तारीख से फसलों की खरीद शुरू की जाएगी. दुष्यंत ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि राजस्थान और पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. मैं चैलेंज देता हूं आप भी वहां 1 तारीख से खरीद शुरू करो और 6 फसलों को MSP पर खरीद करके दिखाओ

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT