Ayushman Yojana New Update : IMA का निर्णय- 1 जुलाई से आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज नहीं करेंगे प्राइवेट डॉक्टर

35
Ayushman Yojana
प्रदेश में दोबारा आज से फिर पात्रों का इलाज शुरू

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ayushman Yojana New Update : आयुष्मान कार्ड योजना के तहत लाभपात्रों की 1 जुलाई से मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। जी हां, आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) ने आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज न करने का निर्णय लिया है, क्योंकि सरकार की ओर से उन्हें न तो समय पर राशि मिलती है और जो मिलती है वह भी पूरी नहीं। इसके अलावा अन्य कई मांगों को लेकर लगातार रोष बना हुआ है।

Ayushman Yojana New Update : आयुष्मान योजना के बारे में जानें

आपको एक बार फिर जानकारी दे दें कि प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लाखों लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा आयुष्मान योजना चलाई गई है, जिसके तहत प्रदेश के कई लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इस कार्ड का फायदा है कि पात्र लोग सरकारी के अलावा निजी अस्पतालों में भी 5 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार ले सकते हैं। लेकिन अब डॉक्टरों की कई मांगों के कारण 1 जुलाई से पात्रों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा।

यह हैं आईएमए की मुख्य मांगें

  • आयुष्मान भारत योजना 2018 से अब तक रेट में बढ़ोतरी नहीं की गई।
  • चिरायु कार्ड व अन्य आयुष्मान कार्ड उच्च आय वर्ग के लिए जारी करे।
  • वर्तमान परिस्थितियों में आयुष्मान कार्ड के तहत गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक तरीके से इलाज संभव नहीं रहा।
  • हर दो दिन बाद इलाज बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट डालनी पड़ती है। इस व्यवथा को 5 दिनों का किया जाए।
  • पैकेज के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) 2.2 रेट लागू नहीं हुए।

यह भी पढ़ें : Emergency Was Declared As A Black Day : 25 जून को काले दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा

यह भी पढ़ें : MP Kumari Selja : कांग्रेस को पूरे हरियाणा में दिलाएं सिरसा जैसी जीत : कुमारी सैलजा