होम / Azamgarh Accident News दो लोग जिंदा जले

Azamgarh Accident News दो लोग जिंदा जले

• LAST UPDATED : December 25, 2021

इंडिया न्यूज, आजमगढ़।

Azamgarh Accident News आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र में क्रिसमस के दिन अलसुबह एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर से टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिस कारण बड़ा हादसा घट गया। इस हादसे के कारण कार के अंदर दो लोग जिंदा ही जल गए। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। फिलहाल हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई।

लखनऊ से आजमगढ़ जा रही थी कार (Azamgarh Accident News)

जानकारी के मुताबिक एक कार लखनऊ से आजमगढ़ की तरफ आ रही थी और जैसे ही कार कंधरापुर थाना क्षेत्र में पहुंची तो विपरित दिशा से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर लगते ही आग धू-धूकर जलने लगी। हादसे के बाद स्थानीय और सड़क से गुजर रहे लोगों ने आग का गोला बनी कार का शीशा तोड़ने की कोशिश की पर वे नाकाम रहे। कार का दरवाजा नहीं खुल सका और कार सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई। आग काबू होने के बाद कार में दो व्यक्तियों के जले हुए शव मिले। शव बुरी तरह से जल चुके थे। मृतकों की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। फिलहाल ट्रैक्टर चालक का भी पता नहीं लग पाया है।

Also Read: Haryana Night Curfew आज से रात 11 से सुबह 5 बजे तक आमजन के आवागमन पर पाबंदी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT