India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News: आज के दौर में युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहती है। सालों मेहनत के बाद जब छात्र को परीक्षा नहीं दी जाने दी जाए तो ऐसे में अक्सर छात्र कोई बड़ा कदम उठा लेते हैं और अपना बड़ा नुक्सान करवा बैठते हैं। हरियाणा से सामने आया है। दरअसल, हरियाणा में कालेज की फीस जमा नहीं होने के कारण छात्रा को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। जिसके बाद छात्रा ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, मृतका बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी।
अब इस मुद्दे पर हरियाणा में सियासी जंग छिड़ गई है। इस मुद्दे पर हरियाणा के पंचायत और खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कॉलेज कांग्रेस के विधायक राजबीर खैरटिया का है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी से उस विधायक को अपनी पार्टी से बर्खास्त करने की अपील कर डाली है।
राहुल गाँधी से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले विधायक द्वारा जो वादा किया जा रहा था कि उनके कालेज में गरीब लकड़ियों के लिए मुफ्त शिक्षा और बस सुविधा होगी। मगर सच्चाई यह है कि एक दलित लड़की के फीस नहीं भरने के कारण उसे परीक्षा नहीं देने दी। उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में तीन गांवों की पंचायत भी हुई है, जिसमें लड़की को न्याय दिलवाने का फैसला लिया गया है। अब इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है विधायक को भी तफ्तीश में शामिल किया जाएगा, उस लड़की को सरकार पूरा न्याय दिलवाने का काम करेगी।
इतना ही नहीं इस दौरान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कुमारी शैलजा और सुरजेवाला के उस बयान पर भी जवाब दिया जिसमें सरकार पर फैक्ट छुपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी फैक्ट नहीं छिपा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।