होम / Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल गुरमेल समेत 6 शूटर को उम्रकैद, अनमोल बिश्नोई ही है असल मास्टरमाइंड

Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल गुरमेल समेत 6 शूटर को उम्रकैद, अनमोल बिश्नोई ही है असल मास्टरमाइंड

• LAST UPDATED : December 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Siddique: साल 2019 में हुई सुनील नाम के युवक की हत्या मामले में कोर्ट ने अब बड़ा फैसला लिया है। दरअसल कोर्ट ने इस हत्या में शामिल 6 दोषियों को उम्रकैद की सजा सूना दी है। ख़ास बात ये है कई इन 6 शूटरों में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का एक आरोपी भी शामिल है। दरअसल, बाबा सिद्दीकी पर गोली से वार करने वाला गुरमेल भी अब जेल की सजा काटेगा। कैथल की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंदिता कौशिक की अदालत ने अपने 80 पेज के फैसले में मंगलवार को गुरमेल के अलावा नरड़ निवासी विक्की उर्फ सुल्तान, अशोक उर्फ शोकी, गांव फर्श माजरा निवासी अंकित, संदीप व राजकुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कुल 5 साल बाद इस मामले पर फैसला लिया गया है ।

  • बाबा सिद्दीकी के शूटर को भी हुई उम्रकैद
  • अनमोल ही है असल साजिशकर्ता

Golden Temple: गोल्डन टेंपल के गेट पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, सुखबीर सिंह बादल की बाल बाल बची जान

बाबा सिद्दीकी के शूटर को भी हुई उम्रकैद

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से पुरमुमबई में सनसनी फैल गई थी। वहीं इस वारदात में नरड़ निवासी गुरमेल भी शामिल था। सूत्रों के मुताबिक उसे पुलिस ने शूट के दौरान ही दबोच लिया था । बताया जा रहा है कि इस समय गुरमेल मुंबई की जेल में बंद है। वहीं गांव नरड़ निवासी सुनील की हत्या का पहला केस दर्ज हुआ था। हत्या के मामले में गुरमेल को सात जुलाई 2023 को हाईकोर्ट से नियमित जमानत मिल गई थी। इसके बाद वो पेशी पर नहीं गया और फरार हो गया। कोर्ट ने गुरमेल को भगौड़ा घोषित किया हुआ था। लेकिन अब गुरमैल को उम्रकैद की सजा सूना दी गई है।

Farmers Protest: जिद पर अड़े अन्नदाता, नोएडा कूच करेंगे आज हजारों किसान, टिकैत की बैठक में लिया गया फैसला

अनमोल ही है असल साजिशकर्ता

वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का असल मास्टरमइंड लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल ही है। दरअसल, बाबा सिद्दीकी की 12 अक्तूबर को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का नाम मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया है। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को एक विशेष अदालत में इस बात की पुष्टि की है।

‘The Sabarmati Report’ पर राज्यमंत्री राजेश नागर की प्रतिक्रिया ‘यह फिल्म केवल मनोरंजन का साधन नहीं’…सच्चाई को सामने लाने की कोशिश 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT