India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Siddique: साल 2019 में हुई सुनील नाम के युवक की हत्या मामले में कोर्ट ने अब बड़ा फैसला लिया है। दरअसल कोर्ट ने इस हत्या में शामिल 6 दोषियों को उम्रकैद की सजा सूना दी है। ख़ास बात ये है कई इन 6 शूटरों में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का एक आरोपी भी शामिल है। दरअसल, बाबा सिद्दीकी पर गोली से वार करने वाला गुरमेल भी अब जेल की सजा काटेगा। कैथल की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंदिता कौशिक की अदालत ने अपने 80 पेज के फैसले में मंगलवार को गुरमेल के अलावा नरड़ निवासी विक्की उर्फ सुल्तान, अशोक उर्फ शोकी, गांव फर्श माजरा निवासी अंकित, संदीप व राजकुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कुल 5 साल बाद इस मामले पर फैसला लिया गया है ।
Golden Temple: गोल्डन टेंपल के गेट पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, सुखबीर सिंह बादल की बाल बाल बची जान
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से पुरमुमबई में सनसनी फैल गई थी। वहीं इस वारदात में नरड़ निवासी गुरमेल भी शामिल था। सूत्रों के मुताबिक उसे पुलिस ने शूट के दौरान ही दबोच लिया था । बताया जा रहा है कि इस समय गुरमेल मुंबई की जेल में बंद है। वहीं गांव नरड़ निवासी सुनील की हत्या का पहला केस दर्ज हुआ था। हत्या के मामले में गुरमेल को सात जुलाई 2023 को हाईकोर्ट से नियमित जमानत मिल गई थी। इसके बाद वो पेशी पर नहीं गया और फरार हो गया। कोर्ट ने गुरमेल को भगौड़ा घोषित किया हुआ था। लेकिन अब गुरमैल को उम्रकैद की सजा सूना दी गई है।
वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का असल मास्टरमइंड लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल ही है। दरअसल, बाबा सिद्दीकी की 12 अक्तूबर को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का नाम मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया है। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को एक विशेष अदालत में इस बात की पुष्टि की है।
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…