India News Haryana (इंडिया न्यूज), Babita Phogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में असंतोष बढ़ गया है। बुधवार को जारी 67 उम्मीदवारों की सूची के बाद से ही पार्टी में हलचल मची हुई है, और करीब 15 से ज्यादा नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। इस बार बीजेपी ने मशहूर कुश्ती खिलाड़ी और पार्टी की सक्रिय नेता बबीता फोगाट का भी टिकट काट दिया है, जिससे समर्थकों में निराशा है।
बबीता फोगाट ने शुक्रवार को पहली बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश। यही है मेरी पार्टी का सभी को संदेश। मैं बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय का सम्मान करती हूं और उनके साथ खड़ी हूं।” उन्होंने अपने क्षेत्र चरखी दादरी की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगी।
गौरतलब है कि बबीता फोगाट ने 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी जॉइन की थी और पार्टी ने उन्हें चरखी दादरी सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे तीसरे स्थान पर रहीं। इस बार भी बबीता को टिकट मिलने की उम्मीद थी, मगर पार्टी ने वीआरएस ले चुके सुनील सांगवान को टिकट दिया है, जो कि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे हैं। सतपाल सांगवान हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं, जिससे सांगवान परिवार को बीजेपी ने टिकट देकर एक तरह से उनका समर्थन हासिल करने की कोशिश की है।
2019 के चुनाव में इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सोमवीर सांगवान ने जीत दर्ज की थी और जेजेपी के सतपाल सांगवान दूसरे स्थान पर रहे थे। इस बार जेजेपी ने राजदीप फोगाट को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर मची खींचतान और बड़े नेताओं के टिकट कटने से पार्टी के अंदर नाराजगी और असंतोष का माहौल है, जो चुनावी रणनीति को प्रभावित कर सकता है।