India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई नेताओं का किसी ना किसी बात को लेकर लगातार विरोध चल रहा है। जनता लगातार गुस्से और आक्रोश में नजर आ रही है। दरअसल, हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना से प्रत्याशी देवेंद्र बबली चुनाव प्रचार के चलते आज किसानों से माफी मांगने पहुंचे। बबली ने माफी मांगकर अपना जाखल वाला मामला निपटा लिया है । आज प्रचार प्रसार के दौरान देवेंद्र बबली ने किसानों के साथ हुई पंचायत में किसानों से माफी मांग ली है और किसानों पर दर्ज करवाए गए पर्चों को भी रद्द करवाने के लिए अपनी सहमति जता दी है।
Robbery: काले जादू का खौफ दिखाया, महिला के साथ दिया ऐसे वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक बबली का कहना है कि आज जो किसान संगठनों से बैठक हुई, उसमें कुछ मसले हल किए गए। उन्होंने माफ़ी मांगते हुए यह भी कहा कि मैं किसान का ही बेटा हूं और जो शब्द उनके किसानों को अच्छे नहीं लगे, वो वापस लेता हूँ और माफी माँगता हूँ । उन्होंने किसानों के बारे में कहा कि किसानों की पीड़ा उनसे अच्छा और कोई नहीं जान सकता। यह जता नहीं पाया कि वो उनके साथ हैं। सारे मुकदमे हैं, उनका रूटीन प्रोसेस के बाद वो खारिज हो जाएंगे।
Haryanvi Returns From Indonesia : युवक इंडोनेशिया में बनाए गए थे बंधक, सकुशल पहुंचे अपने प्रदेश
दरअसल, 12 मार्च के दिन बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया था और बतौर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली जाखल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। यहां पहुंचने से पहले किसानों ने उनका घेराव कर लिया था और किसानों ने घेराव कर उनसे किसान आंदोलन और बाढ़ मुआवजे से संबंधित सवाल पूछने शुरू कर दिए थे। तो इसी बीच किसानों और बबली में धक्का मुक्की होने लगी जिससे विवाद बढ़ता चला गया और ज=किसानों ने देवेंद्र बबली से अपनी नाराजगी जाहिर करी। इसी के संबंध में देवेंद्र बबली ने माफ़ी मांगी और किसानों को यह एहसास दिलाया की बीजेपी उनके साथ है और उनकी बेहतरी के लिए अच्छा ही करेगी।
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…