होम / राशन डिपो धांधली: डिपो में पशुओं के खाने लायक भी नहीं आटा

राशन डिपो धांधली: डिपो में पशुओं के खाने लायक भी नहीं आटा

• LAST UPDATED : March 19, 2021

यमुनानगर/देवीदास शारदा

यमुनानगर में फिर से राशन डिपो में गडबड़ी का मामला सामने आया है बता दें डिपो में घटिया आटे की सप्लाई की गई काला पड़ चुका आटा और उसमें बड़ी-बड़ी गांठ इंसान तो क्या पशुओं के खाने के लायक भी नहीं है, डीएफएसई सुनील कुमार शर्मा ने मामले में कारवाई की बात कही और सारा दोष दोष हैफेड पर डाला है।

यमुनानगर के कांसेपुर के सरकारी राशन डिपो पर सप्लाई हुआ आटा इंसान तो क्या पशुओं के खाने के लायक भी नहीं है, काला पड़ चुका आटा और उसमें बड़ी-बड़ी  गांठ देखकर लगता है कि यह आटा काफी पुराना है, आटे की बोरी पर लिखा है कि यह आटा हैफेड से सप्लाई किया गया है, जो कि  बाला जी फूड्स  प्रा.लि. रजपुरा में तैयार किया गया है, राशन डिपो से घर ले गए लोग इस आटे को वापस करने डिपो पर पहुंच रहे हैं, लोगों का कहना है कि यह आटा इंसान तो क्या जानवरों के खाने लायक भी नहीं है, लोगों का कहना है कि इस आटे में गांठ पड़ चुकी हैं और रंग भी काला पड़ चुका है इसलिए वह इसे वापस करने आए हैं।

इस मामले में डिपो होल्डर जमील हसन का कहना है कि पहली बार उनके यहां यह आटा सप्लाई हुआ है, जो खाने लायक नहीं है, उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इसकी जांच की मांग की है, वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के डीएफएसई सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि वह इस आटे को चेक कराया गया है  फिर आटा बदला गया है, उन्होंने कहा कि इलाके के 3 डिपो पर ये आटा सप्लाई हुआ था जो रिप्लेस कर दिया गया है, उन्होंने बताया कि यह एएफएसओ की ड्यूटी लगाई गई थी, मिल में जाकर चेक करने की वहां जो कमियां थी मिल प्रबंधक को बता दी गईं है अब आगे से ऐसी शिकायत नहीं आएगी।

वहीं जब  डीएफएससी से पूछा गया कि पिछले  साल भी इस आटा मिल से घटिया आटे की सप्लाई की गई थी तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था, जब उनसे कार्रवाई के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि उनका कार्य सप्लाई करवाना है यह हैफड का काम है वही इसमें भूमिका निभाता है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT