यमुनानगर/देवीदास शारदा
यमुनानगर में फिर से राशन डिपो में गडबड़ी का मामला सामने आया है बता दें डिपो में घटिया आटे की सप्लाई की गई काला पड़ चुका आटा और उसमें बड़ी-बड़ी गांठ इंसान तो क्या पशुओं के खाने के लायक भी नहीं है, डीएफएसई सुनील कुमार शर्मा ने मामले में कारवाई की बात कही और सारा दोष दोष हैफेड पर डाला है।
यमुनानगर के कांसेपुर के सरकारी राशन डिपो पर सप्लाई हुआ आटा इंसान तो क्या पशुओं के खाने के लायक भी नहीं है, काला पड़ चुका आटा और उसमें बड़ी-बड़ी गांठ देखकर लगता है कि यह आटा काफी पुराना है, आटे की बोरी पर लिखा है कि यह आटा हैफेड से सप्लाई किया गया है, जो कि बाला जी फूड्स प्रा.लि. रजपुरा में तैयार किया गया है, राशन डिपो से घर ले गए लोग इस आटे को वापस करने डिपो पर पहुंच रहे हैं, लोगों का कहना है कि यह आटा इंसान तो क्या जानवरों के खाने लायक भी नहीं है, लोगों का कहना है कि इस आटे में गांठ पड़ चुकी हैं और रंग भी काला पड़ चुका है इसलिए वह इसे वापस करने आए हैं।
इस मामले में डिपो होल्डर जमील हसन का कहना है कि पहली बार उनके यहां यह आटा सप्लाई हुआ है, जो खाने लायक नहीं है, उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इसकी जांच की मांग की है, वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के डीएफएसई सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि वह इस आटे को चेक कराया गया है फिर आटा बदला गया है, उन्होंने कहा कि इलाके के 3 डिपो पर ये आटा सप्लाई हुआ था जो रिप्लेस कर दिया गया है, उन्होंने बताया कि यह एएफएसओ की ड्यूटी लगाई गई थी, मिल में जाकर चेक करने की वहां जो कमियां थी मिल प्रबंधक को बता दी गईं है अब आगे से ऐसी शिकायत नहीं आएगी।
वहीं जब डीएफएससी से पूछा गया कि पिछले साल भी इस आटा मिल से घटिया आटे की सप्लाई की गई थी तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था, जब उनसे कार्रवाई के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि उनका कार्य सप्लाई करवाना है यह हैफड का काम है वही इसमें भूमिका निभाता है।
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…