राशन डिपो धांधली: डिपो में पशुओं के खाने लायक भी नहीं आटा

यमुनानगर/देवीदास शारदा

यमुनानगर में फिर से राशन डिपो में गडबड़ी का मामला सामने आया है बता दें डिपो में घटिया आटे की सप्लाई की गई काला पड़ चुका आटा और उसमें बड़ी-बड़ी गांठ इंसान तो क्या पशुओं के खाने के लायक भी नहीं है, डीएफएसई सुनील कुमार शर्मा ने मामले में कारवाई की बात कही और सारा दोष दोष हैफेड पर डाला है।

यमुनानगर के कांसेपुर के सरकारी राशन डिपो पर सप्लाई हुआ आटा इंसान तो क्या पशुओं के खाने के लायक भी नहीं है, काला पड़ चुका आटा और उसमें बड़ी-बड़ी  गांठ देखकर लगता है कि यह आटा काफी पुराना है, आटे की बोरी पर लिखा है कि यह आटा हैफेड से सप्लाई किया गया है, जो कि  बाला जी फूड्स  प्रा.लि. रजपुरा में तैयार किया गया है, राशन डिपो से घर ले गए लोग इस आटे को वापस करने डिपो पर पहुंच रहे हैं, लोगों का कहना है कि यह आटा इंसान तो क्या जानवरों के खाने लायक भी नहीं है, लोगों का कहना है कि इस आटे में गांठ पड़ चुकी हैं और रंग भी काला पड़ चुका है इसलिए वह इसे वापस करने आए हैं।

इस मामले में डिपो होल्डर जमील हसन का कहना है कि पहली बार उनके यहां यह आटा सप्लाई हुआ है, जो खाने लायक नहीं है, उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इसकी जांच की मांग की है, वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के डीएफएसई सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि वह इस आटे को चेक कराया गया है  फिर आटा बदला गया है, उन्होंने कहा कि इलाके के 3 डिपो पर ये आटा सप्लाई हुआ था जो रिप्लेस कर दिया गया है, उन्होंने बताया कि यह एएफएसओ की ड्यूटी लगाई गई थी, मिल में जाकर चेक करने की वहां जो कमियां थी मिल प्रबंधक को बता दी गईं है अब आगे से ऐसी शिकायत नहीं आएगी।

वहीं जब  डीएफएससी से पूछा गया कि पिछले  साल भी इस आटा मिल से घटिया आटे की सप्लाई की गई थी तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था, जब उनसे कार्रवाई के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि उनका कार्य सप्लाई करवाना है यह हैफड का काम है वही इसमें भूमिका निभाता है।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा! LKG की मासूम को ईको वैन ने कुचला, मौके पर मचा हड़कंप

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: पानीपत में एक दुखद सड़क हादसे में 6…

17 mins ago

KapalMochan Mela: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य आयोजन, कपाल मोचन मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने लिया स्नान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), KapalMochan Mela: यमुनानगर जिले के बिलासपुर स्थित कपल मोचन घाट…

38 mins ago

Terror Attack in Pakistan: आतंकवाद के बाप पाकिस्तान का घटिया बयान, आतंकी हमलों को लेकर भारत को ठहराया जिम्मेदार

जहाँ पूरा विश्व जनता है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले या पैदा करने वाले…

45 mins ago