India News Haryana (इंडिया न्यूज), Badoli Counterattacks on Kharge’s Statement : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को भाजपा और RSS की तुलना जहरीले सांप से की। खड़गे के उक्त बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि देश की जनता जानती है कि कौन सांप है और कौन क्या…जो जिस प्रकार की भाषा बोलते हैं, वे उसी प्रकार का व्यवहार भी करते हैं…। कांग्रेस की जो विचारधारा है उसी कारण उनकी ये हालात है।
मोहन लाल बड़ौली ने पूर्व सीएम हूड्डा पर भी बोला हमला और कहा – हुड्डा ने नौकरियां बेचने का काम किया है। हुड्डा ने जातिवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति की है। इस दौरान बड़ौली कांग्रेस पर खूब बरसे। बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व हूड्डा सरकार ने भ्रष्टाचार और पाप किया। जब भी उनके नेताओं पर ईडी की कार्रवाई की गई तो उनके यहां से पैसा मिला।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जातिवाद और नौकरी बेचने का काम किया। दरअसल मोहनलाल बडोली पानीपत जिले की चारों विधानसभा में सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि बीजेपी का सदस्यता अभियान 21 अगस्त से शुरू हुआ और 30 नवम्बर तक चलेगा।पार्टी का प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है, जिसके लिए सभी सांसदों, विधायकों, चेयरमैन व पदाधिकारियों को अलग-अलग टारगेट दिया गया है।
Bahadurgarh AQI : प्रदूषण का स्तर इतना खराब कि HSPCB को लगाना पड़ा भारी जुर्माना
फिलहाल प्रदेश में 10 लाख से अधिक सदस्य बन भी चुके हैं वहीं प्रदेश में फरीदाबाद में सबसे अधिक सदस्य बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने महज 56 दिन के कार्यकाल में बड़ी घोषणाएं कीं जिन्हें लगभग पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और पूर्व सीएम मनोहर लाल की नीतियों के कारण ही प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बड़ौली ने कहा कि जो पाप करता है उसका जवाब जनता देती है। संविधान का झूठ, आरक्षण का झूठ बोला, जिसका जवाब जनता ने दिया। राहुल गांधी ने विदेश में जाकर आरक्षण खत्म करने का झूठ बोला। कांग्रेस ने कुमारी सैलजा को अपमानित किया। हुड्डा ने कहा कि हम पोर्टल खत्म करेंगे। इन सभी बातों का जवाब जनता ने कांग्रेस को दिया है।
Farmers March Again : दिल्ली कूच को लेकर बड़ा अपडेट- शंभू बॉर्डर से ही 6 दिसंबर को किसान करेंगे कूच