होम / BAHADURGARH:बदमाशों ने युवक से लूटे 7 लाख रुपए 

BAHADURGARH:बदमाशों ने युवक से लूटे 7 लाख रुपए 

• LAST UPDATED : January 10, 2023

BAHADURGARH:बहादुरगढ़ में बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक युवक से 7 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को चाकू से वार कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। बता दें कि पीड़ित की पहचान दिल्ली के मुंडका निवासी मुकेश के रूप में हुई है जो मनी ट्रांसफर का काम करता है। पीड़ित युवक कलेक्शन किए हुए पैसों को जमा करने के लिए “बैंक ऑफ इंडिया” जा रहा था। जैसे वह बैंक के बिल्डिंग के पास पहुंचा कि बाइक सवार 3 बदमाश आए और उसका बैग छीनने लगे। जब युवक ने विरोध किया तो बदमाश उस पर चाकू से हमला कर पैसे लेकर फरार हो गए।

बदमाशों का नहीं लगा सुराग

वारदात को लेकर जहां इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। पुलिस बदमाशों की पहचान करने के लिए आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT