India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bahadurgarh Monkey Problem : बहादुरगढ शहर में हर तरफ बंदरों ने उत्पात मचा रखा है। बंदरों की पूरी फ़ौज एकसाथ घरों के अंदर बाहर दस्तक दे देती है। बंदरों के काटने से कई बच्चे और बुजुर्ग भी घायल हो चुके हैं। घरों की छतों और दीवारों पर बंदर जमकर उत्पात मचाते हैं।
इतना ही नहीं, घर में रखा सामान, बाहर टंगे कपड़े तक फाड़ देते हैं, जिसके कारण लोगों को अपने घरों के बाहर लोहे की ग्रिल्स और जालियां लगवानी पड़ रही हैं। बंदरों के इसी उत्पात को देखते हुए बहादुरगढ़ नगर परिषद ने शहर से बंदरों को पकड़ने का ठेका दे दिया है।
शहर से 3 हजार बंदरों को पकड़कर अरावली और कलेसर के जंगलों में छोड़ा जाएगा। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला ने बताया कि एक बंदर को पकड़ने पर 1417 रुपए खर्च आएगा। इसी खर्च में बंदर पकड़ने वाली एजेंसी बंदरों के खाने का इंतजाम भी करेगी।
उन्होंने बताया कि बंदरों को पकड़ने और जंगल में छोड़े जाने की पूरी वीडियोग्राफी भी होगी, ताकि ये तय हो सके कि निर्धारित मात्रा में बंदरों को नियमों के तहत पकड़ा और छोड़ा गया है। संजय रोहिल्ला ने बताया कि शहर में बंदरों की संख्या काफी हो गई है, अगर जरूरत पड़ी तो 3 हजार बंदर पकड़ने के बाद आगे भी बंदर पकड़ने की प्रक्रिया जारी रहेगी।