होम / Bahadurgarh Crime : नवजात कन्या का सिर कटा शव मिला, नौंच रहे थे कुत्ते

Bahadurgarh Crime : नवजात कन्या का सिर कटा शव मिला, नौंच रहे थे कुत्ते

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 31, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bahadurgarh Crime, चंडीगढ़ : बहादुरगढ़ में बुधवार दोपहर पुराना कोर्ट परिसर के पास सेना की खाली पड़ी जमीन पर नवजात कन्या का गर्दन कटा शव मिला है। शव को देख हर कोई हैरान था क्योंकि नवजात बच्चे की गर्दन काटी हुई थी। वहीं जैसे ही इस मामले की सूचना मिली तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह कुछ बच्चे सेना की खाली जमीन पर पहुंचे तो उन्होंने एक मासूम बच्चे का शव गड्‌ढे में पड़ा देखा। शव को गड्ढे में डालकर ऊपर तौलिये से ढका गया था। इस दौरान काफी संख्या में कुत्ते शव को नौंच रहे थे। गड्ढे से जो शव मिला है वो एक कन्या का है। एफएसएल टीम द्वारा जांच पूरी करने के बाद शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। अभी पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। संभावना है कि शव का पोस्टमार्टम पुलिस चिकित्सकों के बोर्ड से करवाएगी।

यह भी पढ़ें : Murders in Haryana : रोहतक में डॉक्टर और फरीदाबाद में पहलवान को गोलियों से भूना

यह भी पढ़ें : Deity Of Lord Vishnu : फतेहाबाद कर्ण कोट टीले से मिला भगवान विष्णु का विग्रह

Tags: