होम / बहादुरगढ की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, जानिए पूरी खबर

बहादुरगढ की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, जानिए पूरी खबर

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 25, 2021

संबंधित खबरें

बहादुरगढ़

बहादुरगढ़ की बेटी शैली राठी ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर पांचवें प्रयास में 308 वी रैंक हासिल की। शैली अपने पहले 4 प्रयासों में यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थी। लेकिन परिवार की प्रेरणा के बाद उसने कामयाबी हासिल कर ली। किसान पिता की बेटी शैली दसवीं कक्षा में जिले भर में टॉपर रह चुकी है और बीटेक में गोल्ड मेडलिस्ट है। शैली के पिता एक किसान हैं और अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए ही खरहर गांव से आकर बहादुरगढ़ में रह रहे हैं। वे बहादुरगढ़ से ही अपने गांव खरहर जाकर अपनी खेती संभालते हैं। शैली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और चाचा के साथ पूरे परिवार को दिया है। शैली का कहना है कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं और बेटियों को पढ़ाने के लिए माता पिता को हमेशा बच्चों को मोटिवेट करते रहना चाहिए। शैली सिविल सर्विस में रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं।

शैली के पिता सतीश राठी का कहना है कि वह अपनी बड़ी बेटी को पढ़ाने के लिए गांव से शहर आ कर पहले किराए पर रहे। उसके बाद अपना खुद का मकान बनाया। खेती और किसानी में उनके भाइयों का भी भरपूर सहयोग उन्हें मिला। उन्होंने पढ़ाई में अपनी बेटी को पूरा सहयोग किया और उसे आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। आज भी अपनी बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं। शैली की माता सुंदरी देवी ने दूसरे माता-पितओं से भी अपील की है कि वह अपनी बेटियों को पढ़ाएं। क्योंकि एक बेटे के पढ़ने से दो परिवार आगे बढ़ते हैं। समाज और देश आगे बढ़ता है। सुंदरी देवी का कहना है कि उसने अपनी बेटी को कभी निराश नहीं होने दिया और जब भी वह निराश होती थी तो उसके साथ बैठकर बातें करती थी और उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती थी। उन्हें अपनी बेटी पर नाज है।

शैली यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग के साथ अपने दोस्तों की भूमिका की भी सराहना कर रही है। शैली का कहना है कि परीक्षा के संदर्भ में उसके तमाम सवालों के जवाब दोस्तों के जरिए ही हल हो जाते थे। वह करीब 8 से 10 घंटे की पढ़ाई रोज करती थी। उसने युवाओं को कहा है कि अपने पर विश्वास करते हुए फोकस कर सेल्फ स्टडी करनी बेहद जरूरी है। उन्हें असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए क्योंकि असफलता ही सफलता की सीढ़ी बनती है। शैली भी लगातार चार बार असफल होकर पांचवी बार में सफल हुई है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT