India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda: ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया को जान से मारने की धमकी मिलने की खबर सामने आई है। जिससे राजनितिक माहौल में हलचल हो गई है, इसी विषय पर दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से इस मामले की पूरी जांच कराने की मांग की है, साथ ही सुरक्षा के इंतजाम पर सवाल उठाए हैं।
रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में हरियाणा अपराध और क्राइम रेट के मामले में सबसे ऊपर चला गया है। उन्होंने हाल ही में ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया को मिली धमकी को गंभीर बताते हुए कहा कि इस मामले की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए। बजरंग पूनिया को मिली धमकी ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, और इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है।
दीपेंद्र हुड्डा बादली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप वत्स के नामांकन के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उनका विश्वास है कि भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा के कुशासन को लेकर लोगों के असंतोष की बात की और कहा कि प्रदेश का हर वर्ग भाजपा सरकार से परेशान है।
कुलदीप वत्स, जिन्होंने अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, ने भी दीपेंद्र हुड्डा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा उनके आदर्श हैं और वे चाहते हैं कि दीपेंद्र हुड्डा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें। कुलदीप वत्स ने भाजपा सरकार की नाकामियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अब इस सरकार से छुटकारा चाहती है और कांग्रेस की ओर देख रही है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघुवीर सिंह कादयान भी मौजूद थे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…