होम / Ballabgarh:कोविड-19 नियमों के पालन के लिए सड़कों पर उतरी पुलिस

Ballabgarh:कोविड-19 नियमों के पालन के लिए सड़कों पर उतरी पुलिस

• LAST UPDATED : July 2, 2021

बल्लभगढ़/सुधीर शर्मा

बल्लभगढ़ चावला कॉलोनी में पुलिस ने सड़कों पर जाम की स्थिति और कोविड-19 गाइडलाइन(COVID19 GUIDELINE) नियमों के पालन को लेकर रेहड़ी खोमचे लगाने वाले लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहां कि वह लोग अपनी रेहड़ी सड़कों पर ना लगाएं और ना ही अपनी रेहड़ियों साथ साथ में सटाकर खड़ी करें क्योंकि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना भी जरूरी है.

जिन्होंने आज क्षेत्र के तमाम रेहडी वालों को इकट्ठा करके समझाया और सख्त हिदायत दी कि वह  वह लोग अपनी रेहड़ी सड़कों पर ना लगाएं और ना ही अपनी रेहड़ियों साथ साथ में सटाकर खड़ी करें. सब इंस्पेक्टर ने कहा कि सड़क पर रेहडी लगाने से जाम की स्थिति पैदा होती है. वही लोगों को भी परेशानी होती है. इसके साथ साथ इन्हें समझाया गया है कि मैं अपनी रेहडियो को खुले स्थान पर दूर-दूर लगाएं ताकि कोविड-19 नियमों का पालन भी हो सके. उन्होंने कहा कि अभी करोना महामारी खत्म नहीं हुई है इसलिए सबको इसका ध्यान रखना है.अपना मास्क हमेशा पहने और दो गज की दूरी बनाए रखें.