फरीदाबाद/राजेंद्र
Ballabhgarh School Udghatan: बल्लभगढ़ में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की भव्य इमारत बनकर तैयार हो गई है. बेटी बचओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत इस स्कूल को बनाया गया है. स्कूल की इमारत करीब साढ़े 8 करोड़ की लागत से बनाई गई है. आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस भव्य स्कूल का उद्घाटन किया है, बल्लभगढ़ विधानसभा में महिलाओं को कॉलेज देकर बेटियों का सम्मान बढ़ाया है।
हरियाणा सरकार का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ बिल्कुल सार्थक होते हुए नजर आ रहा हैं ,जहां एक तरफ हरियाणा सरकार ने बल्लभगढ़ विधानसभा में महिलाओं को कॉलेज देकर बेटियों का सम्मान बढ़ाया है।
इसी कड़ी को जोड़ते हुए बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की भव्य इमारत को, लड़कियों की शिक्षा के लिए समर्पित किया गया है।
स्कूल उद्घाटन (Ballabhgarh School Udghatan) के मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा, मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे और स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया।
स्कूल उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 में साढ़े 8 करोड़ की लागत से राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, की भव्य इमारत का उद्घाटन हुआ है।
जिसका श्रेय कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को जाता है, जिन्होंने बल्लभगढ़ क्षेत्र में विकास करते हुए चार चांद लगाए हैं, उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी और हरियाणा में मनोहर लाल जी के नेतृत्व में शिक्षा के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं।
देश के अंदर मॉडल स्कूलों की स्थापना की गई है. जहां कम फीस पर बच्चों के लिए उच्च शिक्षा का प्रबंध किया गया है, मुख्यमंत्री ने बढ़ते करोना मामलों को लेकर लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन की पालन करने की अपील की है।
वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पहले यहां मात्र प्राइमरी स्कूल था, अब साढ़े 8 करोड़ की लागत से सीनियर सेकेंडरी स्कूल का शुभारंभ हुआ है, जिससे बल्लभगढ़ क्षेत्र के बच्चों को लाभ मिलेगा।