इशिका ठाकुर, India News (Babiha Gang Threatened): करनाल प्रशासन द्वारा करनाल के असंध में गैंगस्टार दिलेर कोटिया के मकान पर दो दिन पीला पंजा चलाए जाने के बाद बबीहा गैंग (Babiha Gang) ने सरकार और जिला प्रशासन को धमकी दी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई वायरल पर करनाल एसपी गंगाराम पूनिया (Karnal SP Gangram Punia) ने कहा, DTP द्वारा कार्यवाही की गई थी जिस पर उक्त गैंग ने धमकी भरी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की है। जिसकी जांच साइबर सेल की टीमें कर रही है।
बंबीहा गैंग द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट को देखते हुए करनाल पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गई है, एसपी गंगा राम पूनिया ने साइबर सेल को निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया में पोस्ट किसने डाली है, कहां से भेजी गई। इसी विस्तृत रिपोर्ट दी जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट उनके संज्ञान में है, जांच के आदेश दिए गए हैं। साइबर सेल अधिकारी जांच रिपोर्ट उन्हें सौंपेंगे। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
गैंगस्टरों के मकान ध्वस्त करने पर एसपी ने कहा कि गत दिनों की गई कार्रवाई डीटीपी द्वारा अमल में लाई गई थी, जिसके लिए पुलिस से सहायता भी मांगी गई थी। जिसे देखते हुए पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया था। पुलिस सभी की सुरक्षा के लिए है।
ये भी पढ़ें : Lawrence Bishnoi Gang का कुख्यात ईनामी गैंगस्टर मुठभेड़ के बाद अम्बाला एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सनौली गांव से यूपी के मुजफ्फरनगर जाने के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shamsher Gogi : असंध सालवन राेड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Ramchandra Jangra : राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने जिला सचिवालय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Governor Bandaru Dattatreya : पूरे देश भर में आज पूर्व प्रधानमंत्री…
बोले- अधिकारियों को अधिक संवेदनशीलता, सहानुभूति और समझदारी के साथ उनके पास आने वाले आम जनमानस…
छात्रा 7 नवंबर से थी लापता India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Minor Girl Rape…