होम / Haryana Police : हरियाणा में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर बैन, जानें क्यों लिया इतना बड़ा फैसला 

Haryana Police : हरियाणा में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर बैन, जानें क्यों लिया इतना बड़ा फैसला 

BY: • LAST UPDATED : December 14, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police : हरियाणा में अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है, जिसके संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से पत्र भी जारी किया गया है। हरियाणा पुलिस विभाग ने आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसला लिया है। अब हरियाणा पुलिस के जवान ड्यूटी के दौरान मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। मोबाइल के अलावा पुलिस कर्मचारियों के अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्रयोग पर भी रोक लगाई गई है। इस संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर से पत्र जारी हो चुका है।

Haryana Police : लोगों की सुरक्षा में खलल का खतरा

बता दें कि विभाग द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन डिवाइस के इस्तेमाल से कर्मचारियों का ध्यान भटकता है। इससे लोगों की सुरक्षा में खलल का खतरा होता है और पुलिस की छवि भी खराब होती है। पुलिस कर्मचारी अपने नंबर की जानकारी यूनिट प्रभारी को देंगे। ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों का फोन जमा रहेगा। इसको रिकॉर्ड में भी रखा जाएगा। इस दौरान वह प्रभारी के नंबर से परिजनों से बात कर पाएंगे।

जानें पत्र में लिखी गई अहम बातें

  • सभी सेवारत पुलिसकर्मी अपने मोबाइल नंबरों की जानकारी यूनिट/यूनिट प्रभारी को देंगे।
  • पुलिस दल के प्रभारी के अलावा कोई भी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपने पास मोबाइल फोन या कोई अन्य कम्युनिकेशन डिवाइस नहीं रखेंगे। जब तक की उन्हें सीनियर अधिकारी विशेष अनुमति न दे। अनुमति मिलती है तो उसकी रोजाना एंट्री होगी।
  • सभी पुलिस थानों, चौकियों, लाइनों में ड्यूटी से पहले कर्मचारियों के फोनों को रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी। पुलिस दल का प्रभारी अपने अधीन तैनात सभी कर्मचारियों को अपना या कोई अन्य नंबर देगा। कर्मचारी इमरजेंसी पर प्रभारी की अनुमति से परिजनों को कॉल कर सकेगा।
  • कर्मचारी को अगर प्रभारी डयूटी के दौरान मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस ले जाने की अनुमति देता है तो वह ये सुनिश्चित करेगा कि उसका प्रयोग उतना ही किया जाए जितना ड्यूटी के लिए जरूरी हो।
  • पुलिसकर्मी ड्यूटी की जगह और मकसद आदि जैसी गोपनीय सूचना को सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेंगे।
  • आधिकारिक संचार के लिए पुलिस विभाग के वायरलेस संचार नेटवर्क का उपयोग किया जाएगा।
  • सभी यूनिट प्रभारी इन निर्देशों की पालना करवाने के लिए जिम्मेदार होंगे। वे समय-समय पर जांच करेंगे कि उनके अधीन पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन-सोशल मीडिया पर ज्यादा समय तो नहीं बिता रहे हैं। फोन पर ज्यादा समय बिताने वाले कर्मचारियों को अनुशासित किया जाएगा।

MP Kumari Selja : संविधान हर नागरिक को न्याय देता है, मार्गदर्शन करता है, उसकी ‘उम्मीद, अभिव्यक्ति और आकांक्षा है’ 

Haryana Education Minister Mahipal Dhanda ने पंजाब सरकार को कहा ‘निकम्मी और नकारी’, बोले पंजाब में होगा तख्तापलट… !!