India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police : हरियाणा में अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है, जिसके संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से पत्र भी जारी किया गया है। हरियाणा पुलिस विभाग ने आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसला लिया है। अब हरियाणा पुलिस के जवान ड्यूटी के दौरान मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। मोबाइल के अलावा पुलिस कर्मचारियों के अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्रयोग पर भी रोक लगाई गई है। इस संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर से पत्र जारी हो चुका है।
बता दें कि विभाग द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन डिवाइस के इस्तेमाल से कर्मचारियों का ध्यान भटकता है। इससे लोगों की सुरक्षा में खलल का खतरा होता है और पुलिस की छवि भी खराब होती है। पुलिस कर्मचारी अपने नंबर की जानकारी यूनिट प्रभारी को देंगे। ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों का फोन जमा रहेगा। इसको रिकॉर्ड में भी रखा जाएगा। इस दौरान वह प्रभारी के नंबर से परिजनों से बात कर पाएंगे।
विभाग द्वारा द्रौपदी कूप के समीप लगाए गई है 5 दिवसीय प्रदर्शनी India News Haryana…
शिल्पकार स्वरोजगार के साथ-साथ अन्य लोगों को भी सीखा रहे है अपना पुश्तैनी काम India…
प्रदेश सरकार द्वारा भगवान परशुराम की जयंती को सरकारी स्तर पर भव्य तरीके से मनाया…
जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन India News Haryana (इंडिया न्यूज), Agriculture Minister Shyam Singh…
यह सांझा बाजार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने के संकल्प को…
प्रदेश सरकार ने पहली बार देश के पांच प्रमुख स्थलों पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के…