India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police : हरियाणा में अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है, जिसके संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से पत्र भी जारी किया गया है। हरियाणा पुलिस विभाग ने आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसला लिया है। अब हरियाणा पुलिस के जवान ड्यूटी के दौरान मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। मोबाइल के अलावा पुलिस कर्मचारियों के अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्रयोग पर भी रोक लगाई गई है। इस संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर से पत्र जारी हो चुका है।
बता दें कि विभाग द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन डिवाइस के इस्तेमाल से कर्मचारियों का ध्यान भटकता है। इससे लोगों की सुरक्षा में खलल का खतरा होता है और पुलिस की छवि भी खराब होती है। पुलिस कर्मचारी अपने नंबर की जानकारी यूनिट प्रभारी को देंगे। ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों का फोन जमा रहेगा। इसको रिकॉर्ड में भी रखा जाएगा। इस दौरान वह प्रभारी के नंबर से परिजनों से बात कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाउसिंग फॉर आल विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा कर…
सीएम विंडो की शिकायतों में लापरवाही की तो अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त…
कहा, सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं…
सरकार का विकसित हरियाणा-विकसित भारत के मूल मंत्र को पूरा करने का है लक्ष्य :…
पंडित श्रीराम शर्मा ने हर वर्ग के कल्याण के लिए जीवन पर्यंत किया संघर्ष India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Case : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में…