गूगल बाबा पर भरोसा महंगा पड़ा, ‘बैंक अधिकारियों’ से सावधान !

पानीपत/अनिल कुमार

अगर आप बैंक के मामले में गूगल पर भरोसा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज से आप सावधान हो जाइए, क्योंकि गूगल बाबा भी भरोसे के काबिल नहीं है. गूगल से ली गई बैंक डिटेल या फोन नंबर पर अपने अकाउंट से जुड़ी जानकारी साझा करना आपको भारी पड़ सकता है. एक गलती से चंद सैकंड में आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. मामला पानीपत जिले के किशनपुरा का है.जहां एक शख्स के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक किशनपुरा के रहने वाले 24 साल के पुनीत ने नेट बैंकिंग चालू कराने को लेकर गूगल से बैंक का कस्टमर केयर नंबर लिया. जब पुनीत ने उस नंबर पर फोन कियातो एक शख्स ने डायल किए गए नंबर पर कॉल रिसीव की और खुद को बैंक अधिकारी बताया. पुनीत से बैंक अधिकारी बनकर बात करने वाले शख्स ने उसकी बैंक अकाउंट की डिटेल मांगी.

बैंक अधिकारी समझकर पुनीत ने कॉल पर सबकुछ बता दिया. फिर क्या था पुनीत के साथ खेल हो गया और अकाउंट से 2 लाख रुपए उड़ा दिए गए. पीड़ित शख्स का दावा है कि उसने बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर पर ही फोन किया था. वही बैंक मैनेजर सतवीर सिंह का कहना है कि नेट बैंकिंग लेने वाले सभी ग्राहकों को साफ तौर पर बताया जाता है कि वो अपने खाते से संबंधित जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें

बैंक मैनेजर के मुताबिक बैंक कभी भी उपभोक्ता की बैंक डिटेल की जानकारी नहीं मांगता है. उन्होंने बताया कि बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर पर किसी किस्म के फ्रॉड की गुंजाइश नहीं है. फिलहाल उन्होंने खाते को फ्रीज कर उच्च अधिकारियों को सारे मामले की शिकायत दी है.

वहीं मामले में डीएसपी ने बताया कि इस तरह के साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. जिनमें लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। ठगी की शिकायत प्राप्त हुई है मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Yogesh Sharma

Share
Published by
Yogesh Sharma

Recent Posts

Haryana के कई जिलों में मंगलवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…

3 hours ago

Murder Case : हत्या के आरोपियों को अदालत में पेश कर लिया 3 दिन के रिमांड पर

चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

3 hours ago

Fire In Shop : दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…

3 hours ago