India news haryana Manch: इंडिया न्यूज़ मंच हरियाणा के मंच पर सहकारिता मंत्री बनवारी लाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को आत्मनिर्भर बनाने की बात करते है यह सहकारिता की जरिये ही हो सकता है। सहकारिता विभाग कैसे लोगों की मदद कर रहा है? इसपर बनवारी लाल ने कहा कि हमारी जितनी भी फेडरेशन है जैसे शुगरफेड है किसानों का गन्ना वहां आता है इससे किसानों को फायदा होता है।
मंत्री जी ने कहा की शुगर मिल घाटे में चल रहे है। हमने शुगर मिलों की कैपेसिटी को बढ़ाया है। पहले किसान गन्ना यूपी ले जाते थे अब हमारी किसान यही गन्ना देते है। किसानों को पेमेंट भी टाइम से मिल रही है। हम शुगर मिलों में ईथनोल प्लांट लगा रहे है। कई चीजें हम गन्ने से बना रहे है। धीरे-धीरे हम घाटे से उभर रहे है।
निजी बड़ी कंपनियों से कैसे मुकाबला कर रहे है? इसपर सहकारिता मंत्री ने कहा कि हम किसानों को कई विकलप देने वाले है जिससे किसानों को फ़ायदा होगा। शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के सवाल पर मंत्री जी ने कहा कि हम हर-घर जल योजना से पहुंचना का काम कर रहे है। 2022 तक हमने यह टारगेट पूरा कर लिया। हमने हर जिले में लैब बनाया जिसे साफ़ पानी लोगों को मिले। बाकी कमियों को दूर करने का प्रयास हम कर रहे है। सीवेज पर कितने काम हुआ है? इसपर मंत्री जी ने कहा की हम सभी शहरों में इसपर काम कर रहे है। आबादी बढ़ रही है उसी के साथ हम इसको भी बढ़ा रहे है।
हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनते ही एक के बाद एक तोहफे वहां की जनता…
अक्सर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बच्चन परिवार काशिराज अगस्त्य नंदा अक्सर चर्चाओं…
आज के दौर में सोशल मीडिया ने आतंक काटा हुआ है। सोशल मीडिया वो माध्यम…
हरियाणा के बाद एक बार फिर से बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपना परचम लेहरा दिया…
अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने बिजी शेड्यूल की वजह से खुद को समय…
हरियाणा में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और तापमान में तेजी से गिरावट आती…