भिवानी/रवि जांगड़ा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों की 9वीं से 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 26 मार्च से 23 अप्रैल तक कराया जाएगा, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और निदेशक सैकेंडरी शिक्षा हरियाणा ने डेटशीट घोषित करने के साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए एमएचए की गाईड लाईन के अनुसार परीक्षाओं के संचालन के आदेश जारी किए हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षाओं का आयोजन सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कराया जाएगा, कोविड संक्रमण के लक्षण वाले छात्र-छात्राओं को अलग कक्ष में बैठने का प्रबंध किए जाने के आदेश दिए गए हैं, शिक्षा बोर्ड ने हर वर्ष की भांति परीक्षा से दो दिन पहले 9वीं और 11वीं के प्रश्रपत्र जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा के लिए भेज दिए जाएंगे, इसके अलावा जिन स्कूलों में अध्यापक बच्चों का एनरोलमैंट किन्हीं कारणों से नहीं कर पाए, उनके लिए पोर्टल 19 से 22 मार्च तक फिर से खोला गया है।
फीस के साथ जुर्माना भरकर परीक्षाओं के लिए पंजीकरण से दूर रहे बच्चों के फॉर्म भरे जा सकेंगे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड स्कूलों में ली जाने वाली 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं के हर जिले से रैंडमली आधार पर एक हजार उत्तरपुस्तिकाएं बोर्ड कार्यालय में मंगवाकर उनकी क्रॉस चैकिंग का कार्य भी करेगा, बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक अप्रैल से आयोजित की जाएंगी इनकी डेटशीट एक सप्ताह में बोर्ड से घोषित कर दी जाएगी, नकल रहित परीक्षाओं के संचालन को लेकर बोर्ड परीक्षाओं में व्यापक प्रबंध किए जाएंगे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : जींद से चंडीगढ़ सफर करने वाले यात्रियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : हरियाणा के रोहतक जिले के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : हरियाणा में मंगलवार (24 दिसंबर) को विशेष अवकाश…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Attempt To Rape : पुलिस थाना मडलौडा के अंतर्गत एक कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja Met Dallewal : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal News : पलवल के पटवार भवन में लोग इन दिनों…