बवानी खेडा/ नेफ सिंह
बवानीखेड़ा के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में तीन युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया, तीनों ने मिलकर पहले तो रॉड से उसके सिर में चोट मारी और उसके बाद 40 फुट गहरी टैंक में गिरा दिया, और वहां से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. और आरोपियों की पकड़ के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।
बवानीखेड़ा के वॉर्ड नंबर 6 में सनसनी खेज घटना सामने आई है. जहां वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के 40 फुट गहरे टैंक में एक 25 वर्षीय युवक की लाश मिली, युवक के शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और एसएफएल टीम समेत पुलिस की टीम भी जांच में जुट गई।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि देर रात उनके पास वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के चौकीदार का फोन आया था. चार युवक आपस में झगड़ा कर रहे हैं जोकि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में ही कार्य करने वाले थे, पुलिस जब वहां पहुंची तो वहां कोई नहीं था, पुलिस को सुबह सूचना मिली कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के 40 फुट गहरे टैंक में किसी की लाश पड़ी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला जिसकी पहचान राजेंद्र उर्फ लंगड़ा हिसार निवासी के रूप में हुई, पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है, पुलिस के अनुसार चार लोग रात को वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में झगड़ा कर रहे थे, जिनमें से तीन ने मिलकर राजेंद्र की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उनको वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के चौकीदार ने बताया था, कि रात को चार युवकों के बीच में झगड़ा हुआ है. जिनमें से एक युवक की सुबह वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के 40 फुट गहरे टैंक में लाश मिली है।
जिसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं,पुलिस के अनुसार हत्या का मामला लग रहा है, मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीम गठित की हैं, जिससे कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…