होम / Bawal Vikas Rally सीएम ने विकास को दी रफ्तार

Bawal Vikas Rally सीएम ने विकास को दी रफ्तार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 26, 2021

इंडिया न्यूज, रेवाड़ी।
Bawal Vikas Rally मुख्यमंत्री मनोहर लाल की शुक्रवार को रेवाड़ी के बावल में विकास रैली में पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और 4 का उद्घाटन किया। वहीं इस दौरान सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। इसके अलावा डीसी ने रेवाड़ी में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई। इस दौरान रैली के संयोजक सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल रहे। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सहित अन्य मंत्रीगण व वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहे।

Bawal Vikas Rally

किन योजनाओं का किया उद्घाटन (Bawal Vikas Rally)

. राव बिरेन्द्र सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज जैनाबाद में कैंटीन ब्लॉक।
. गांव रामपुरा में 33केवी सब स्टेशन।
. गांव बास बिटौडी में 33केवी सब स्टेशन।
. बावल रेलवे स्टेशन रोड पर रेलवेओवर ब्रिज।

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास (Bawal Vikas Rally)

. भडंगी राजगढ़ से धारण फिरनी।
. नंदरामपुरबांस-जड़थल से नंदरामपुरबास गढ़ी।
. राजगढ़ से कुतीना राजस्थान बोर्डर।
. काठूवास से बोलनी।
. रेवाड़ी कोटकासिम रोड़ से लौधाना।
. खेड़ी मोतला वाटर वर्क्स से लोक निर्माण रोड़ तक गढ़ी से बग्थला सडक निर्माण कार्य।
. करावरा मानकपुर से नूरपुर।
. नांगल कुमरोधा से मोतला कलां।
. शादीपुर से जखाला की ढाणी तक सडक मार्ग।
. राजकीय महिला महाविद्यालय बावल के नए भवन का निर्माण।
. रेवाड़ी-शाहजांहपुर रोड का सुधारीकरण।
. लेवल क्रासिंग 61 रेवाड़ी-अलवर-जयपुर रेलवे लाइन क्रासिंग पर चार मार्गीय रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण।
. गांव रामपुरा में वेयरहाउस कॉम्पलेक्स।
. रामपुरा में हैफेड आयल मिल।

Also Read : Kisan Andolan Breaking थमता दिखाई नहीं दे रहा आंदोलन

Connect With Us : Twitter Facebook