होम / 1800 तालाबों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण व सुधारीकरण : CM खट्टर

1800 तालाबों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण व सुधारीकरण : CM खट्टर

BY: • LAST UPDATED : May 1, 2022

इंडिया न्यूज़, हरियाणा 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया सोनीपत के गांव नाहरा का दौरा। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि अमृत सरोवर योजना के तहत प्रदेश के 1800 तालाबों का सौंदर्यीकरण और सुधारीकरण करने का वादा किया है। इस योजना के अनुसार हर जिले से 75-75 तालाबों को शामिल किया जाएगा। सभी तालाबों के साफ-सफाई 15 अगस्त तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है। मुख्यमंत्री ने जनसमूह को भाषण के दौरान कहा है की प्रदेश में 4 हजार से अधिक रिचार्ज बोरवेल लगाए जाएंगे जो बरसात के पानी व अन्य जगहों पर इकट्ठा होने वाल वेस्ट पानी को धरती के भीतर पहुंचाने का कार्य करेंगे। इससे पहले प्रदेश में 750 रिचार्ज बोरवेल लग चुके हैं।

 

सीएम मनोहर लाल ने कहा की इस योजना के तहत प्रयोग किए गए पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। हर घर में पेयजल पाइप के साथ दूसरा पाइप भी पहुंचाया जाएगा जो की बहुत ज्यादा पानी की आवश्यकता पड़ने पर पेड़-पौधे व आदि में पानी का इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने कहा की कच्चे रास्ते को पक्का, स्वस्थ्य केंद्र, स्कूल की पुरानी इमारतों को दुरुस्त करने व पार्क के लिए बजट को मंजूरी दी जाएगी।

ये भी पढ़े : कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 102 रुपये से अधिक की वृद्धि

Connect With Us : Twitter Facebook