India News (इंडिया न्यूज), Hisar Village Dhana Khurd Beauty, चंडीगढ़ : हिसार के हांसी में दिल्ली रोड स्थित ढाणा खुर्द गांव एक ऐसा गांव बन चुका है जिसकी अपनी अलग ही खूबसूरती बन चुकी है। इस गांव की 3 एकड़ जगह में विशाल पार्क बना हुआ है जहां गांववासी घूमकर अपने आपको काफी तरोताजा महसूस करते हैं। इतना ही नहीं, गांव में आलीशान मुख्य द्वार, सड़कों पर हरे-भरे पौधे और 28 शौचालय बने हुए हैं। गांव की आबादी की बात करें तो यहां करीब 20 हजार लोग रहते हैं। गांव में साफ-सुथरी चौड़ी व चारों तरफ पेड़-पौधे लगी सड़कें बनी हुई हैं। सड़कों का अलग ही नजारा देखने को मिलता है।
आपको बता दें कि गांव की सरपंच कृषणा यादव प्रधानमंत्री से भी मिल चुकी हैं। पिछले 4 वर्षों में करोड़ों रुपए की लागत से गांव को एक नया और अलग रूप दिया गया है। अब इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग गांव के विकास मॉडल को देखने के लिए आते हैं। गांव को चमकाने के लिए सरपंच कृष्णा यादव के जेठ नरेश ने काफी प्रयास किए।
जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पूरा गांव सीसीटीवी कैमरों से लेस है ताकि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रह सकें। इसके अलावा गांव के अंदर व बाहरी इलाकों में 3 हजार एलईडी लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से करीब 1 हजार एलईडी लगाई जा चुकी हैं। रात के समय पूरा गांव जगमग नजर आता है।
यह भी पढ़ें : Cold Tightens Grip in Haryana : पूरा हरियाणा ठंड से ठिठुरा, जिंदगी की रफ्तार थमी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Taunts MSP : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह…
27 और 28 दिसंबर को कुछ जिलों में ओले गिरने और बूंदाबांदी के आसार India…
सोनीपत में लगातार दूसरे दिन महसूस हुए भूकंप के झटके, जिला हुआ संवेदनशील India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Grandfather Raped : हरियाणा में लगातार रिश्ते शर्मसार होते नजर आ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Rapid Firing : हरियाणा में अपराध का ग्राफ नित…
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…