India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deependra Hooda Statement: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद अब चर्चा इस बात पर तेज हो गई है कि आखिर हरियाणा की सत्ता किसके हाथ में है। EVM में चुनाव लड़ रहे सभी नेताओं की किस्मत लॉक हो चुकी है कल तक परिणाम भी आना शुरू हो जाएंगे। इसी के चलते हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है साथ ही बीजेपी पर भी हमलावर हैं। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनेगी। बड़े बहुमत से सरकार बनेगी। वहीं बीजेपी के दावों को लेकर दीपेंद्र हूडा ने कहा कि बीजेपी का जितना बड़ा झूठ उतना बड़ा उनका कॉन्फिडेंस है।
India’s First Super Expressway : दिल्ली से जयपुर की दूरी होगी कम, हरियाणा के इन जिलों को भी होगा लाभ
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल का अनुमान देश भर में चर्चाओं में है। इसे लेकर अब दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एक्जिट पोल हरियाणा की दिशा बता रहे हैं। बड़े बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है। सभी ने मेहनत की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से ही माहौल बनने लगा था। बीजेपी के दावे के पीछे उनकी ट्रेनिंग है कि जितना बड़ा झूठ बोलो उससे ज्यादा आत्मविश्वास से बोलो। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनना जरूरी था।
CM के चेहरे को लेकर अब भी अटकलें तेज हैं। अब भी कांग्रेस के कई नेता ऐसे हैंजो CM के चेहरे को लेकरडावा ठोक रहे हैं और आस लगाए बैठे हैं इसे लेकर भी कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सीएम की जिम्मेदारी जिसे मिले, इसके लिए कांग्रेस की अपनी प्रणाली है। विधायक दल की बैठक के बाद अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेता है। साथ ही उन्होंने सभी चुनाव अधिकारी का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
Ratan Tata Hospitalised: अचानक रतन टाटा की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के हॉस्पिटल ICU में भर्ती