होम / Krishna Bedi’s Taunt On Hooda : हुड्डा पर ली बेदी ने चुटकी, हुड़्डा जी ईवीएम नहीं, डीएससी समाज खड़ा था बीजेपी के साथ

Krishna Bedi’s Taunt On Hooda : हुड्डा पर ली बेदी ने चुटकी, हुड़्डा जी ईवीएम नहीं, डीएससी समाज खड़ा था बीजेपी के साथ

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 22, 2024
  • जींद में डीएससी समाज नायब सैनी का करेगा ऐतिहासिक सम्मान समारोह
  • नायब सैनी ने काटा डीएससी का 20 वर्षीय बनवास
  • हमारे अंदर नहीं है कोई फुट, जिसको साथ आना हो आए आगे
  • समाज के नेताओं को दी नसीहत, एक कुर्सी में चला लो काम

India News Haryana (इंडिया न्यूज),  Krishna Bedi’s Taunt On Hooda : भिवानी के पंचायत घर में  कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने डीएससी समाज की विशेष बैठक ली और इस बैठक में उन्होंने 24 नवंबर को जींद में होने वाले मुख्यमंत्री के सम्मान समारोह एवं महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम के बारे में निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने भूपेंद्र हुड्डा के विधानसभा संवाद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हुड्डा विधानसभा में ईवीएम का रोना रों रहे थे, उन्हें हमारा डीएससी समाज सामने खड़ा नजर नहीं आ रहा था,उन्होंने कहा 24 नवंबर को मुख्य मंत्री का जींद में भव्य स्वागत किया जाएगा।

Krishna Bedi’s Taunt On Hooda : हमारे समाज की कहीं पर भी गिनती नहीं की जा रही थी

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हमारे समाज की कहीं पर भी गिनती नहीं की जा रही थी, मुख्यमंत्री नायब  सिंह सैनी ने हमारे समाज को पहचान दी है और डीएससी 20 साल का बनवास काटने का जो काम किया है, वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया है। उन्होंने कहा कि उनके समाज की न तो जीतने वाली पार्टी सम्मान करती थी और नहीं हारने वाली पार्टी सम्मान करती थी, लेकिन अब 20 साल के बाद डीएससी समाज की मांग पर मोहर  लगाने का काम हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया है। इसलिए उनका जींद में 24 नवंबर को भव्य अभिनंदन किया जाएगा और महर्षि वाल्मीकि को भी याद किया जाएगा।

24 नवंबर को जींद में ऐतिहासिक सम्मान समारोह रहेगा

बवानी खेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि ने कहा कि 24 नवंबर को जींद में ऐतिहासिक सम्मान समारोह रहेगा। जिसमें हरियाणा  के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सम्मान किया जाएगा।वही साथ में उन्होंने कहा कि बवानीखेड़ा के लिए उन्होंने विधानसभा में हर प्रकार की समस्याओं को उठाया है और काफी समस्याएं उनकी हल हुई हैं,बवानी खेड़ा को तहसील का दर्जा भी जल्द मिलेगा।

Shrimad Bhagwat Katha : दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारियां तेज, बन रहा भव्य पंडाल

Scam In Labour Fund : भवन निर्माण श्रमिकों के नाम पर फंड में करोड़ों रुपए की हेराफेरी…कर्मचारी-अधिकारी ऐसे करते थे ‘खेला’ 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT